
94 नामांकन पत्र वापस…!
मतगणना कार्य के लिए 474 अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति
जयपुर, 8 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (मतगणना) की नियुक्ति की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
Read Also :पहली स्क्रूटनिंग में 396 नामांकन खारिज
उन्होंने बताया कि 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 474 अतिरिक्त एआरओ नियुक्त किए गए हैं। पूर्व में जारी अधिसूचना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 एआरओ लगाए गए थे, लेकिन डाक मत पत्रों की गिनती में सहायता के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की आवश्यकता महसूस हुयी जिसे देखते हुए ये नियुक्तियां की गयी है।
सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 17 और खेतड़ी में मतगणना कार्य के लिए 10 अतिरिक्त एआरओ लगाए गए हैं। अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना कार्य में एक-एक अतिरिक्त अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।
Read Also :नारीशक्ति को लेकर ऐसी गंदी सोच रखने वाले देश का भला कैसे कर सकते हैं।
2365 अभ्यर्थियों में से 94 ने बुधवार तक नामांकन पत्र वापस लिये
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव – 2023 के लिए 2365 अभ्यर्थियों में से 94 ने बुधवार तक नामांकन पत्र वापस लिये हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 6 नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। पूरे राज्य में मतदान एक चरण में 25 नंवबर को होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
