
सभी के सवालों का जवाब है आम आदमी पार्टी!
अरविंद केजरीवाल की गारंटी, बीजेपी-कांग्रेस के माथे पर बल
जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 31 अगस्त को राजस्थान की जनता को गारंटी देने जयपुर में आ रहे हैं।
प्रतापनगर के निर्मला ऑडिटोरियम के टाउन हॉल में कार्यक्रम
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खोखली घोषणाओं और बीजेपी की भेदभाव वाली राजनीति का जवाब देने के लिए प्रतापनगर के निर्मला ऑडिटोरियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टाउन ह़ॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
राजस्थान की जनता को गारंटियां देंगे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल राजस्थान की जनता से कांग्रेस औऱ बीजेपी की तरह खोखले वादे नहीं करेंगे बल्कि उनको गारंटी देंगे। दिल्ली में हुए चार चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली जीत इस बात का प्रमाण है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है।
बीजेपी-कांग्रेस क्यों चुप
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशोक गहलोत के पूरे कार्यकाल के दौरान बीजेपी नेता चुप्पी साधे रहे। ERCP जनहितकारी मुद्दे पर कांग्रेस चुप रही और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी चुप्पी साधे रही, लेकिन अब जब चुनाव सिर पर हैं तो सीएम गहलोत कह रहे हैं कि मैं जिद्दी हूं ERCP को लागू करके दिखाऊंगा।
बीजेपी भी भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस को घेर रही है।
यह भी पढें:कांग्रेस की विदाई तय, नारायण पंचारिया को बड़ी जिम्मेदारी..!
खो-खो की राजनीति बंद करें
नवीन पालीवाल ने कहा कि जनता इन दोनों ही दलों की चालबाजी समझ चुकी है इसलिए अच्छा होगा कि बीजेपी और कांग्रेस ये खो-खो की राजनीति बंद कर दें।
बीजेपी और कांग्रेस ‘मैं नहीं तो कौन ?’ फैलाया भ्रम
पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में आकर बीजेपी और कांग्रेस को झकझोर दिया है। पहले जिन बीजेपी औऱ कांग्रेस के नेताओं को ये घमंड हो गया था कि मैं नहीं तो कौन ? आज जनता खुद आगे आकर आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रही है।
यह सुनहरा अवसर है नेताओं का घमंड तोड़ने का जिन्होंने प्रदेश में एक जबरदस्ती का माहौल बनाकर रखा है कि पांच साल बीजेपी सरकार में रहेगी औऱ पांच साल कांग्रेस।
यह भी पढ़ें:सुधांशु त्रिवेदी से भाजपाइयों को वाकपटुता का गुरुमंत्र…!
इसलिए अब राजस्थान में अरविंद केजरीवाल जी की एंट्री भर से बीजेपी और कांग्रेस की सियासी मोहरें बिखर जाएंगी।