5G अनलिमिटेड डेटा बंद…! भारती एयरटेल और रिलायंस जियो का नया प्लान…

5G अनलिमिटेड डेटा बंद…! भारती एयरटेल और रिलायंस जियो का नया प्लान…

5G डेटा ऑफर होगा बंद, लॉन्च होंगे 5G डेटा प्लान्स

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो वसूलेगा अब 5जी के लिए अलग से शुल्क

 

मुम्बई/ जयपुर। जल्द ही सभी मोबाईल कंपनियां अनलिमिटेड 5G Data ऑफर समाप्त कर सकती हैं और 5G के लिए अलग से टैरिफ लॉन्च कर सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेलीकॉम (Indian Telecom) ऑपरेटर्स  अनलिमिटेड 5G ऑफर को समाप्त कर सकते हैं, जिसमें ग्राहकों को उनके 4G प्लान के साथ बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio), जो वर्तमान में भारत में एकमात्र 5G सर्विस प्रोवाइडर हैं के द्वारा 4G प्लान के टैरिफ बढ़ाने और 5G के लिए अलग से शुल्क लेने की तैयारी है।

Read Also:सातवें चरण का मतदान क्यों रहेगा खास ? पीएम मोदी का बड़ा ऐलान…!

क्या कीमत होगी 5G डेटा प्लांस की?

दरअसल, रेटिंग फर्म इंड-रा का मानना है कि प्रति गीगाबाइट (per GB) के आधार पर 5G डेटा टैरिफ की कीमत, 4G प्लान की तुलना में और भी कम होगी। सरल शब्दों में कहें तो अगर 1GB 4G डेटा की कीमत अभी 5 रुपये है, तो 5G के साथ यह 2 रुपये या 3 रुपये हो सकती है। इसे सिर्फ एक उदाहरण समझें। टेलीकॉम कंपनियां 4G प्लान की तुलना में 5G प्लान के साथ ज्यादा डेटा ऑफर करेंगी।

Read Also:IFS शिखा मेहरा को मिली वेतन श्रृंखला पदोन्नति

भारतीय बाजार में 5G सब्सक्राइबर की होगी तेजी से बढ़ोतरी

रेटिंग फर्म इंड-रा ने कहा कि भारत में 5G सब्सक्राइबर की ग्रोथ मौजूदा 17% से बढ़कर 20-25% तक पहुंचने की संभावना है। इंड-रा के कॉरपोरेट्स डायरेक्टर, प्रशांत तरवाडी ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G के लिए पैसे वसूलने के बाद भी ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। 5G के संबंध में टेलीकॉम कंपनियों का टारगेट ज्यादा पैसे चुकाने वाले या प्रीमियम ग्राहक हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com