AIR में 5 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में स्थान बनाया-आकाश इंस्टीट्यूट…!

AIR में 5 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में स्थान बनाया-आकाश इंस्टीट्यूट…!

आकाश इंस्टीट्यूट ने रचा इतिहास

नीट यूजी की टॉप 10 में 5 विद्यार्थी, टॉप 100 में 29 छात्रों ने बाजीमारी

जयपुर के अभिजीत ने हासिल की एआईआर 25 रेंक

 

आशा पटेल,

जयपुर (Dusrikhabar.com)| देश की अग्रणी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के परिणामों में इस वर्ष भी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि (एईएसएल) ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान के 5 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है, वहीं टॉप 100 में कुल 29 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने बताया कि हमारे लिए विशेष गौरव की बात यह रही कि आकाश जयपुर के छात्र अभिजीत ने ऑल इंडिया रैंक 25 प्राप्त कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है। राजस्थान में चुरू जिले के गाँव राजगढ़ का रहने वाले है और अभिजीत के पिता विजय सिंह एक्स आर्मी मेन हैं | अभिजित फिजिक्स में भी टॉपर रहा है |

Read Also:Pune Bridge Collapse Death Toll Rises To 4, 38 Rescued

केवल कॉन्सेप्ट आधारित शिक्षा

उन्होंने बताया कि टॉप रैंक प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्र है; उत्कर्ष अवधिया – एआईआर 2, 682 अंक, कृशांग जोशी – एआईआर 3, 681 अंक, अविका अग्रवाल – एआईआर 5, 680 अंक, हर्ष केड़ावत – एआईआर 9, 675 अंक और आरव अग्रवाल – एआईआर 10, 675 अंक। ये सभी छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा रहे, जिसे विशेष रूप से नीट जैसी अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा को क्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। संस्थान न केवल कॉन्सेप्ट आधारित शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि समस्या-समाधान कौशल, वैचारिक स्पष्टता और आत्मविश्लेषण जैसी क्षमताओं को भी विकसित करता है।

Read Also:केदारनाथ में हैलिकॉप्टर क्रेश, श्रद्धालुओं सहित 7की मौत, सीएम धामी ने प्रकट किया शोक…

समर्पित मार्गदर्शन और अनुशासित अध्ययन पद्धति सफलता की कुंजी

अन्य उल्लेखनीय रैंकर्स में शामिल हैं; अभिजीत (एआईआर 25), कविश (एआईआर 35), अवनीश प्रजापत (एआईआर 575), इशिता गोयल (एआईआर 645), अदय गुप्ता (एआईआर 831) और यश गुप्ता (एआईआर 983)। इन सभी छात्रों ने नीट जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि समर्पित मार्गदर्शन और अनुशासित अध्ययन पद्धति सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आकाश की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुभवी शिक्षकों, सुसंगठित कंटेंट, और व्यक्तिगत मेंटरिंग को दिया। एक छात्र ने कहा, “एईएसएल की विशेषज्ञ शिक्षण प्रणाली और नियमित मूल्यांकन से जटिल विषय भी आसान हो गए। आकाश के बिना यह संभव नहीं था।”

Read Also:पंचकल्याणक महोत्सव में समिति की अनूठी एवं अनुकरणीय पहल बनी चर्चा का विषय!

शैक्षणिक टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम

एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने नीट यूजी 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जब 23 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठते हैं, तब टॉप रैंक हासिल करना साधारण उपलब्धि नहीं होती। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत और दृढ़ता, बल्कि माता-पिता के सहयोग और हमारी शैक्षणिक टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम अपने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल मेडिकल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Read Also:गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग-भारतीय गौ क्रांति मंच!

इस अवसर पर एईएसएल के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय , असिस्टेंट डायरेक्टर विजय ननकानी, राकेश प्रधान , विकास चौधरी , भीमसेन नागवान, विवेक दुबे ,आदि आकाश इंस्टिट्यूट की पूरी टीम उपस्थित थी |

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com