
झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 5 मासूमों की मौत, 30 से ज्यादा बच्चे घायल
राजस्थान में झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरी
अस्पताल में भर्ती कराए गए 35 से अधिक स्कूली बच्चे
ग्रामीणों और शिक्षकों ने मलबे से बच्चों को निकाला, 11 की हालत गंभीर
महावीर,
जयपुर,(dusrikhabar.com)।राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक ढह गई। हादसे में 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सुबह उस समय हुई जब 7वीं कक्षा के छात्र पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल की जर्जर छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी और बच्चे मलबे में दब गए।
इधर, चीख-पुकार सुनकर गांववाले और स्कूल के टीचर्स मौके पर दौड़े और बच्चों को मलबे से बाहर निकालना शुरू किया। तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। घायलों को मनोहरथाना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 11 गंभीर बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मनोहरथाना अस्पताल के प्रभारी डॉ. कौशल लोढ़ा ने पुष्टि की कि कुल 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें कई की हालत नाजुक है। प्रशासनिक टीम और राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
गांववालों के अनुसार, सभी बच्चे एक ही कक्षा – सातवीं में पढ़ते थे। जब हादसा हुआ, वे पढ़ाई में मशगूल थे। “हमने चीखें सुनीं और दौड़कर स्कूल पहुंचे। मलबा हटाकर बच्चों को निकाला, कई बच्चे बेहोश थे,” एक ग्रामीण ने बताया।
सवालों के घेरे में स्कूल भवन की स्थिति
इस हादसे ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की पोल खोल दी है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल भवन की हालत लंबे समय से खराब थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
————
झालावाड़ स्कूल हादसा, स्कूल बिल्डिंग गिरना, राजस्थान हादसा, पीपलोदी स्कूल दुर्घटना, सरकारी स्कूल हादसा, बच्चों की मौत, मलबे में दबे बच्चे, मनोहरथाना स्कूल न्यूज, राजस्थान स्कूल त्रासदी, स्कूल भवन गिरा, झालावाड़ स्कूल बिल्डिंग गिरने की घटना, पीपलोदी गांव में स्कूल हादसा, राजस्थान में स्कूल हादसा, सरकारी स्कूल में 5 बच्चों की मौत, स्कूल भवन गिरने से मासूमों की जान गई, मनोहरथाना में स्कूल त्रासदी, मलबे में दबे बच्चों को ग्रामीणों ने निकाला, स्कूल में लापरवाही का नतीजा, घायल बच्चों की हालत गंभीर,#झालावाड़, #स्कूलहादसा, #राजस्थानन्यूज़, #बिल्डिंगगिरी, #सरकारीस्कूल, #बच्चोंकीमौत, #पीपलोदी, #मनोहरथाना, #आपातस्थिति, #ताज़ाखबर, #हादसा, #BreakingNews, #राजस्थान,