
40लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री स्मार्ट फोन
आज 21वीं सदी राजीव गांधी की कल्पना हुई साकार
राजस्थान को नम्बर वन बनाने के लिए हम सबको प्रयास करना होगा-गहलोत
जयपुर। महिलाओं, स्कूली छात्राओं और कॉलेज छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, CM ने महिलाओं की सुविधा के लिए और राज्य के विकास में उन्हें भागीदार बनाने के लिए फ्री मोबाइल योजना का आज बिड़ला सभागार में शुभारंभ किया। प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख बहिनों को माताओं को बच्चियों को इस फ्री योजना के द्वारा स्वावलंबी बनाया जा सके इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
नीचे लिंक पर क्लिक करके सुनिए क्या बोले गहलोत
जो घोषणाएं की उनकी 50फीसदी की पूरी
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि जो घोषणा मैंने की थी वो पूरी हो गई। सरकार की उपलब्धि है कि जो
घोषणाएं हम करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं। हमारी सरकार का रिकॉर्ड है कि अब तक 50फीसदी तक घोषणाएं पूरी की हैं। वस्तुतः सितम्बर तक 70 % और दिसम्बर तक 100% वादे पूरे हो जाएंगे। पहली बार जनता बोल रही है, आपने खाली वादे नहीं किए उन्हें पूरा भी किया, सड़कें बन रहीं हैं, अस्पताल खुल रहे हैं, स्कूलें खोली जा रही हैं, क्रमोन्नत भी हो रही हैं, कॉलेज खोल रहे हैं, यानि जो वादे किए वो हमने निभाए।
यह भी पढ़ें:मानगढ़ धाम में आदिवासी या वनवासी राहुल के बयान पर बीजेपी ने की निंदा
पहले चरण में 40लाख फिर 1 करोड़ 35लाख को मिलेगा फ्री मोबाइल
सीएम गहलोत ने अपनी फ्री मोबाइल योजना के बारे में बताते हुए कहा कि 1 करोड़ 35 लाख बहिनों को माताओं को बच्चियों को जो इस फ्री योजनाओं से जुड़ी हैं, उन सभी को मोबाइल फोन मिलेंगे। कोरोना के समय हमारी मजबूरी थी चिप नहीं बन रही थीं इसलिए मोबाइल बनना बंद हो गए। पर भले देर से ही सही लेकिन आज खुशी है कि इस योजना को भी आज पूरा कर रहा हूँ। 6800 रुपए प्रति मोबाइल पर खर्च आया है जिसमें 20GB डेटा भी शामिल है। 40 लाख महिलाओं को अभी हम मोबाइल बांट देंगे, पहले विधवाएं, निशक्तजन, पढ़ने वाली बच्चियों के परिवारों को मोबाइल देंगे। चुनावी आचार संहिता के चलते चुनाव के समय में बाकी नहीं बंट पाएंगे। गवर्नमेंट हॉस्टल में जब पहले लोकमित्र की सुविधा की शुरूआत की थी तब एक ही लोकमित्र था। अब लगभग 80 हजार ईमित्र चल रहे हैं गांव गांव में, जो 600 तरह की सेवाएं दे रहे हैं प्रदेश में। देश में आईटी में आज राजस्थान नम्बर वन है। पूरे देश में राजस्थान जितना बड़ा डाटा सेंटर कहीं नहीं है। अधिकतर गवर्नेंस हमारी आईटी पर बेस्ड हो रही है। पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी नहीं होगी ये योजना जहां 1.35 लाख मोबाइल फोन लोगों में बंट रहे हो।
मोबाइल योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि आप गरीबों की सेवा कर सकें। आप मोबाइल फोन के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जानकार लोगों का भला कर सकते हैं। सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:गहलोत ने दी बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज की छूट
1 लाख बच्चे शहरी हॉस्टल में रहकर करेंगे पढ़ाई, मिलेगा एक्सपोजर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांव ढाणियों के बच्चों को शहर में आने से एक्सपोजर मिल रहा है। अब 50 हजार की जगह 1 लाख बच्चे शहरी हॉस्टलों में रहकर पढ़ेंगे। जब मैंने गांवों की बच्चियों से बात की तो मैं जबरदस्त प्रभावित हुआ उनका ज्ञान और कॉन्फिडेंस बहुत ही शानदार था, इससे बच्चियों के पर्सनेलिटी में बदलाव आया है। राजीव गांधी ने संविधान में संशोधन किया वो क्रांति थी, कल्पना कीजिए इस देश का सौभाग्य है जहां महिलाओं का महत्व है। आरक्षण दिया महिलाओं को, अब महिलाएं गांवों में सरपंच ही नहीं प्रधान, मेयर, पार्षद, जिला प्रमुख बन रही हैं। महिलाओं की बात करते हुए मुख्य सचिव ऊषा शर्मा का भी जिक्र किया। महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है, हमारी सभी योजनाओं से प्रदेश हित हुआ है। 2030 तक का विजन हमारी सरकार दे रही है।
यह भी पढ़ें:राहुल-गहलोत से पायलट की मंच पर दूरी के सियासी मायने …!
आजादी के पहले दिन भारत में महिलाओं को वोटिंग का अधिकार
महिलाओं के आरक्षण की बात करते हुए गहलोत बोले कि आजादी के तुरंत बाद, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना, आजाद औरडॉ. अंबेडकर के संविधान के प्रयास से पिछड़ों-दलितों के साथ-साथ महिलाओं को भी वोट का अधिकार मिला है। ये बात इतिहास में दर्ज हो गई है, अमेरिका में 144 साल लगे महिलाओं को वोट देने के अधिकार में और दूसरे देशों में भी महिलाओं को लंबे समय बाद मिला ये अधिकार।
सोनिया गांधी जी चाहती हैं 33 फीसदी महिलाएं विधायक और सांसद बनें। महिलाओं के लिए आरक्षण लोकसभा में पास हो गया है। फिलहाल राज्यसभा में रुका हुआ है, जल्द ही वहां भी पास हो सकता है, हो सकता है हमारी सीटों पर भी अगर महिलाओं को आरक्षण हो जाए तो हमें भी घर बैठना पड़ेगा। कहने का मतलब ये है कि महिला आरक्षण में किसकी सीट आ जाए पता नहीं। सोनिया गांधी ने मुद्दा उठाया है तो मोदी जी पूरा कैसे करेंगे? सोच सकते हैं आप हो सकता है वो अलग मंच पर इसकी घोषणा भी कर दें।
एक सपना देखो डॉ अब्दुल कलाम की तरह उन्होंने कहा था हर बच्चे को सपना देखना चाहिए ताकि उसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ सके। मेरे कहने से राजस्थान नम्बर वन नहीं बनने वाला, सबको इसके लिए प्रयास करना होगा।