
राजस्थान में तबादलों का दौर, 39 RAS का तबादला, एक और सूची जल्द
39 RAS अफसरों की तबादला सूची जारी
शुक्रवार देर रात कार्मिक विभाग ने जारी की तबादला सूची
एपीओ चल रहे आरएएस अफसरों को मिली पोस्टिंग
जयपुर। राजस्थान (Rajashan) में शुक्रवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। देर रात कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 39 RAS अफसरों की तबादला (Transfar) सूची जारी की। इस तबादला सूची में एपीओ (APO) चल रहे RAS अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी की गई इस ट्रांसफर लिस्ट को प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने जारी किया है।
read also:2 IAS, 10 RAS का तबादला, 7 प्रशिक्षु IPS पदस्थापित
प्रशासनिक कार्य हो सके सुगमता से
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार देर शाम 2 IAS अफसरों और 10 RAS अफसरों की तबादला सूची भी जारी की गई थी। जानकार सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री राजस्थान में मौजूदा प्रशासनिक सिस्टम में बदलाव के लिए ऐसा कर रहे हैं यानि तबादलों का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए अफसरों को जो खुद को मठाधीश समझने लगे हैं, साथ जो अफसर जिस पद के लिए योग्य है और जो अफसर किसी कारणवश पोस्टिंग में बदलाव चाहते हैं ऐसे अफसरों की तबादला सूची जारी किए जाने का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की अफसरशाही में बदलाव कर प्रशासनिक अमले को और सुदृढ़ करने के प्रयास में जुटे हैं ताकि प्रशासन में सभी काम सरकार की मंशानुरूप सुगमता से हो सकें।
read also:17 IAS अफसरों का तबादला, किसे, कहां मिली नई पोस्टिंग…?
किसे कहां मिली पोस्टिंग
शुक्रवार को जारी हुए 39 RAS अफसरों की तबादला सूची में देवाराम सैनी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा लगाया है। RAS आकाश तोमर को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर, पुरुषोत्तम शर्मा-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीकर, लक्ष्मीकांत बालोत-भू-प्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा लगाया गया है। इधर पूर्व में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरिया के ओएसडी रहे राजेश सिंह-अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, महेंद्र कुमार शर्मा-अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर (मु.) जैसलमेर, अरविंद सारस्वत-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली और कैलाश चंद यादव को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग जयपुर के पद पर तबादला किया गया है।

read also:13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर
वहीं डॉ. विभु कौशिक को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आशीष कुमार शर्मा- अतिरिक्त निदेशक H.C.M रीपा, राकेश कुमार गुप्ता- रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मेघराज सिंह मीणा-शासन उपसचिव खेल विभाग जयपुर के पद पर पोस्टिंग मिली है।
read also:40 IAS अफसरों का ट्रांसफर
इधर मिथलेश कुमार को एसडीएम डीग, चंद्रप्रकाश वर्मा-एसडीएम राजगढ़, अनुराग हरित- एसडीएम बूंदी, सुशीला मीणा-सहायक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर, मुक्ता राव-एडीएम जयपुर द्वितीय शहर, निहारिका शर्मा-प्राधिकृत अधिकारी जेडीए जयपुर, डॉ. कृति व्यास-सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर, मनीषा चौधरी-एसडीएम जयपुर शहर दक्षिण और सविता शर्मा को नसीराबाद एसडीएम पद पर लगाया गया है।
read also:2 IAS का ट्रांसफर, 12 को अतिरिक्त प्रभार
एक और सूची जल्द
जानकारों सूत्रों की मानें तो तबादला सूची जारी होने के सिलसिला अभी लगातार जारी रहेगा। जल्द ही IAS, IPS और RAS अफसरों की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है।
