20 फरवरी को रीको में 26 भूखण्डों की होगी नीलामी

20 फरवरी को रीको में 26 भूखण्डों की होगी नीलामी

सरल ई-नीलामी के माध्यम से होगी 26 भूखण्डों की नीलामी

श्रीगंगानगर की विभिन्न रीको इकाईयों के भूखंड होंगे नीलाम

भूखंडों के 360 फोटोग्राफ रीको की साइट पर हैं उपलब्ध

 

श्रीगंगानगर। उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीको (RIICO) इकाई श्रीगंगानगर (shree ganganagar) के तहत जिले में आधारभूत सुविधाओं युक्त औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यम की स्थापना हेतु कुल 26 भूखण्डों को सरल ई-नीलामी (Saral E-Auction) के माध्यम से नीलामी में रखा गया है।

read also:सीधी भर्ती परीक्षा सम्पन्न, तो मुख्यमंत्री ने दी 3552 कनिष्ठ सहायक पदों की सौगात

औद्योगिक और आवासीय भूखंडों की नीलामी

इकाई प्रमुख रीको एम.सी. मीणा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र 13 एल.एन.पी. (पतिखीया) श्रीगंगानगर में 5 औद्योगिक व 2 वाणिज्यिक, औद्योगिक क्षेत्र रायसिंहनगर में 2 औद्योगिक व 2 वाणिज्यिक, औद्योगिक क्षेत्र अनूपगढ़ द्वितीय चरण में 2 वाणिज्यिक, औद्योगिक क्षेत्र घड़साना द्वितीय चरण में 3 औद्योगिक, औद्योगिक क्षेत्र रावला द्वितीय चरण में 9 औद्योगिक तथा औद्योगिक क्षेत्र उद्योग विहार प्रथम चरण श्रीगंगानगर में 1 आवासीय भूखण्ड नीलामी में हैं।

read also:राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में देवनानी बोले युवा ठान ले तो..

भूखंडों के 360 फोटोग्राफ रीको की साइट पर

उन्होंने बताया कि सभी भूखण्डों के 360 डिग्री के फोटोग्राफ्स रीको वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस हेतु इच्छुक उद्यमी 5 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से लेकर 20 फरवरी 2024 को सांय 6 बजे तक एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से रीको ई.आर.पी. पर राशि जमा कराने हेतु नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई के साथ-साथ बैंक शाखा में चालान के माध्यम से अमानत राशि जमा करवाकर बिड में हिस्सा ले सकेंगे।

बिड 21 फरवरी 2024 प्रातः 10 बजे से 23 फरवरी 2024 सांय 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। कार्यालय के बैंक खातों में एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम के बिना किये गये भुगतान को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले

उन्होंने बताया कि भूखण्ड की कीमत का 1 प्रतिशत अमानत राशि तथा 25 प्रतिशत राशि देकर भूखण्ड का कब्जा प्राप्त किया जा सकता है तथा शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 11 त्रैमासिक किश्तों में 8.50 प्रतिशत ब्याज के साथ किये जाने का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी रीको की वेबसाईटरू ूण्तपपबवण्बवण्पद पर उपलब्ध है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com