
2 IAS, 10 RAS का तबादला, 7 प्रशिक्षु IPS पदस्थापित
2 आईएएस, 10 आरएएस का तबादला, शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय का बनाया गया प्रमुख
7 प्रशिक्षु IPS को जिलों में लगाया सहायक पुलिस अधीक्षक
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर शाम जारी किए तबादला आदेश
जयपुर। शुक्रवार देर शाम कार्मिक ने तीन तबादला सूची जारी कीं। इस तबादला सूची में दो आईएएस और 10आरएएस अफसरों के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने तबादला सूची जारी की।
read also:वैदिक पंचांग-भाग्यांक और आपके सितारे…
आईएएस अधिकारी नलीनी कठौतिया को अल्पसंख्यक मामलात विभाग का निदेशक बनाया है। आरएएस अधिकारियों को विभिन्न मंत्रियों के यहां लगाया गया है।


read also:पेटीएम को RBI का तगड़ा झटका, 29फरवरी से होगा बंद, शेयर 40% टूटे

read also:मणिशंकर अय्यर का सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप…!
इधर एक अन्य आदेश में कार्मिक विभाग ने 7 IPS अफसरों को पदस्थापित करने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी हुए इन आदेशों के अनुसार इन सभी प्रशिक्षु आईपीएस अफसरो को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

