NSE केमिस्ट्री में ALLEN जयपुर से देश के टॉप 300 में 17 छात्रों का चयन

NSE केमिस्ट्री में ALLEN जयपुर से देश के टॉप 300 में 17 छात्रों का चयन

ओलंपियाड में ALLEN जयपुर का परचम: केमिस्ट्री में 17, एस्ट्रोनॉमी में 8 सहित दर्जनों छात्रों ने मारी बाज़ी

NSE, VVM और RMO में शानदार प्रदर्शन, रिजल्ट सेलिब्रेशन समारोह आयोजित

विज्ञान और गणित ओलंपियाड में ALLEN जयपुर के छात्रों का दबदबा

संरचित तैयारी और अनुभवी फैकल्टी ने दिलाई राष्ट्रीय पहचान

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com, ALLEN करियर इंस्टीट्यूट, जयपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। नेशनल स्टैंडर्ड एग्ज़ामिनेशन (NSE), विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) और रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड (RMO) में ALLEN जयपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक विषयों में सफलता हासिल की। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में संस्थान की ओर से रिजल्ट सेलिब्रेशन समारोह का आयोजन किया गया।

read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 6 जनवरी, मंगलवार, 2026

एलन जयपुर NSEB एग्जाम टॉपर

केमिस्ट्री विषय में देशभर के 300 में से 17 छात्र अकेले ALLEN इंस्टीट्यूट, जयपुर से

नेशनल स्टैंडर्ड एग्ज़ामिनेशन (NSE) देश की सबसे प्रतिष्ठित विज्ञान ओलंपियाड परीक्षाओं में से एक है। इसकी फर्स्ट स्टेज में पूरे देश से केवल 300 छात्र ही क्वालिफाई कर पाते हैं, जिन्हें अगली चयन प्रक्रिया के लिए चुना जाता है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष केमिस्ट्री विषय में इन 300 में से 17 छात्र अकेले ALLEN इंस्टीट्यूट, जयपुर से चयनित हुए हैं, जो संस्थान की मजबूत अकादमिक तैयारी और ओलंपियाड-केंद्रित मार्गदर्शन को दर्शाता है।

read also:बढ़ती ठंड के चलते जयपुर कलेक्टर ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां कीं…

NSE की चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में होती है। हर चरण के साथ प्रतिस्पर्धा और अधिक कठिन होती जाती है। अंतिम यानी चौथी स्टेज तक पहुंचते-पहुंचते केवल 5 से 6 छात्र ही शेष रह जाते हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है। ALLEN जयपुर के 17 छात्रों का पहले ही चरण में चयन होना न केवल संस्थान बल्कि राजस्थान के लिए भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

चयनिका एलन जयपुर

केमिस्ट्री से मैथ्स तक ALLEN जयपुर की बड़ी सफलता

इस वर्ष ओलंपियाड परीक्षाओं में ALLEN जयपुर के छात्रों ने विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

  • केमिस्ट्री ओलंपियाड में 17 छात्रों ने सफलता हासिल की।

  • एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में 8 छात्रों ने बाज़ी मारी।

  • बॉटनी ओलंपियाड में 1 छात्र सफल रहा।

  • जूनियर साइंस ओलंपियाड में 2 छात्रों ने चयन पाया।

  • फिजिक्स ओलंपियाड में 3 छात्रों ने सफलता दर्ज की।

  • मैथेमेटिकल ओलंपियाड में 4 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • वहीं विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) में 28 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

यह परिणाम यह दर्शाता है कि ALLEN जयपुर ओलंपियाड तैयारी में निरंतर उत्कृष्टता बनाए हुए है।

read also:राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026: जयपुर में एआई, स्टार्टअप और सिनेमा का महाकुंभ

माधव शर्मा एलन जयपुर

रिजल्ट सेलिब्रेशन समारोह में मेधावियों का सम्मान

ALLEN करियर इंस्टीट्यूट, जयपुर में आयोजित रिजल्ट सेलिब्रेशन समारोह में राष्ट्रीय स्तर की इन परीक्षाओं में सफल रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान छात्रों, अभिभावकों और फैकल्टी सदस्यों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

वरिष्ठ शिक्षकों और मेंटर्स ने बताया कि यह सफलता मजबूत अकादमिक सिस्टम, कॉन्सेप्ट-आधारित तैयारी, अनुशासित मार्गदर्शन और छात्रों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। ALLEN का संरचित ओलंपियाड प्रिपरेशन मॉडल छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है।

read also:विदेश की करोड़ों कमाई या भारत की 45 लाख की नौकरी? गूगल इंजीनियर ने खोली सैलरी की सच्चाई

एलन जयपुर मेटर

कॉन्सेप्ट और लॉजिकल थिंकिंग पर आधारित तैयारी

समारोह में ALLEN जयपुर के सेंटर हेड सचिन सिंह ने कहा— “NSE, VVM और RMO जैसे प्लेटफॉर्म छात्रों की कॉन्सेप्चुअल स्ट्रेंथ और लॉजिकल थिंकिंग को परखते हैं। ALLEN जयपुर के विद्यार्थियों की यह उपलब्धि हमारे संरचित अकादमिक सिस्टम, अनुभवी फैकल्टी और छात्रों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है।”

read also:GATE 2026 एग्‍जाम का शेड्यूल जारी, 7 फरवरी से परीक्षा: पहला स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ नेवी में कमीशन; बिहार पुलिस में होमगार्ड की वैकेंसी

छात्रों और अभिभावकों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम के दौरान चयनित छात्रों ने अपनी ओलंपियाड जर्नी, तैयारी की रणनीति और समय प्रबंधन के अनुभव साझा किए, जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिली। अभिभावकों ने छात्रों की सफलता पर गर्व जताते हुए ALLEN जयपुर के अकादमिक सपोर्ट सिस्टम की सराहना की और कहा कि संस्थान बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

जयपुर को बना रहा शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र

लगातार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं और ओलंपियाड्स में शानदार परिणाम देकर ALLEN जयपुर न केवल संस्थान की साख को मजबूत कर रहा है, बल्कि जयपुर को भी शैक्षणिक उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। यह सफलता आने वाले वर्षों में और अधिक छात्रों को विज्ञान, गणित और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

———————

#ALLEN Career Institute, #Jaipur Education News, #Olympiad Result, #NSE Exam, #VVM, #RMO, ALLEN Jaipur, Olympiad Result, NSE Exam, VVM Success, RMO Result

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com