17 IAS अफसरों का तबादला, किसे, कहां मिली नई पोस्टिंग…?

17 IAS अफसरों का तबादला, किसे, कहां मिली नई पोस्टिंग…?

राज्यपाल कलराज मिश्र के सचिव का भी तबादला

तीन IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त कार्यभार

 

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में गुरुवार देर शाम एक बार फिर फेरबदल किया गया। इस बार IAS अफसरों की तबादला (transfar) सूची जारी की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) के निर्देश पर गुरुवार देर शाम सचिवालय (secretariate) से एक तबादला सूची जारी हुई जिसमें 17 IAS अफसरों के लिए ट्रांसफर ऑर्डर थे।

read also:अंतरिम बजट में किसे, क्या मिला? महिला, किसान, युवाओं पर रहा फोकस

गौरव गोयल, राज्यपाल सचिव

गौरव गोयल राज्यपाल के सचिव तो अनुपमा RTDC की MD बनीं

अनुपमा जोरवाल RTDC MD

कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में राज्यपाल के नए सचिव के तौर पर गौरव गोयल की नियुक्ति की गई है। इधर सुबीर कुमार को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की कमान तो अनुपमा जोरवाल को पर्यटन विकास निगम (RTDC) के MD पद की नई जिम्मेदारी मिली है।

read also:2 IAS का ट्रांसफर, 12 को अतिरिक्त प्रभार

नई तबादला सूची के अनुसार IAS भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयोजना विभाग, विकास सीताराम भाले को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग तो डॉ. पृथ्वीराज को शासन सचिव श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग की कमान सौंपी गई है।

रश्मि गुप्ता, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, गृह विभाग

रश्मि गुप्ता गृह विभाग में बनीं प्रिंसिपल सेक्रेटरी

IAS पीसी किशन को कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग में शासन सचिव, विजयपाल सिंह को संस्कृत शिक्षा आयुक्त और रश्मि गुप्ता को गृह विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर लगाया गया है। IAS नेहा गिरि को राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड का एमडी तो विश्राम मीणा को जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग में निदेशक और पदेन विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

read also:13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर

IAS मुकुल शर्मा- संयुक्त शासन सचिव उद्योग और वाणिज्य विभाग, सुरेश कुमार ओला डायरेक्टर डीएलबी, प्रियंका गोस्वामी CEO स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, किशोर कुमार निदेशक सिविल एविएशन, महेन्द्र खड़गावत निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग और IAS गिरधर को ऊर्जा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

3 IAS को अतिरिक्त प्रभार

आपको बता दें इस तबादला सूची में 3 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार (additional charge) भी सौंपा गया है।

देखिए तबादला सूची में किसे, कहां नई पोस्टिंग मिली ?

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com