
16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज 19जनवरी से, राज्यपाल अभिभाषण से होगा शुरु
16 वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज
19 जनवरी को राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से होगी शुरुआत
सत्र के लेकर सभी तैयारियां पूर्ण
जयपुर। शुक्रवार 19 जनवरी से राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के अभिभाषण और सत्र को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
विधानसभा सत्र की शुरुआत में पहले चार दिनों तक राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर टीकाराम जूली अपनी बात विधानसभा में रखेंगे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की तरफ से विधानसभा में जवाब देंगे। सदन में राज्यपाल अभिभाषण के बाद विधानसभा कार्य सलाहकार समिति बैठक होगी उसमें विधानसभा में लिए जाने वाले निर्णयों पर फैसला होगा।
read also:लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर कांग्रेस की बैठक, सचिन पायलट ने क्या कहा…!
देवनानी ने बुलाई सभी दलों की बैठक
विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले गुरुवार को सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी दलों की बैठक बुलाई और विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,राष्ट्रीय लोक दल के डॉ. सुभाष गर्ग,बीएसपी के मनोज न्यागली,सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहे।
read also:16वीं विधानसभा का आगाज, आज होगी विधायकों की शपथ
विपक्ष से मुख्यमंत्री ने भी मांगा सदन चलने देने में सहयोग
वहीं रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विपक्ष को उसकी बात रखने के लिए पूरा मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी मर्यादा में बात रखे, सरकार से उनके सवालों का संतुष्टीपूर्ण जवाब दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी विपक्ष को आश्वासन दिया कि सरकार विपक्ष के उठाए हुए मुद्दों को गंभीरता से लेगी और समय रहते उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। सीएम भजनलाल ने भी विपक्ष से सदन को सही तरीके से चलाने के लिए सहयोग मांगा।