15 जुलाई 2025 पंचांग: सावन के पहले मंगलवार पर मंगलकारी योग, जानें आज का भाग्यांक आधारित राशिफल

15 जुलाई 2025 पंचांग: सावन के पहले मंगलवार पर मंगलकारी योग, जानें आज का भाग्यांक आधारित राशिफल

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

पंचमी तिथि और शतभिषा नक्षत्र में होगा सावन का पहला मंगला गौरी व्रत

ज्योतिषाचार्य पूनम गौड़ से जानें आपके भाग्यांक का प्रभाव

निवेश, नौकरी, व्यापार और रिश्तों पर ग्रहों का विशेष प्रभाव

दिनांक – 15 जुलाई 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी रहेगी रात्रि 10:38 तक तत्प्श्चात षष्ठी
नक्षत्र – शतभिषा रहेगा प्रातः 06:26 तक तत्प्श्चात पूर्व भाद्रपद
योग – सौभाग्य योग रहेगा सायं 02:12 तक तत्प्श्चात शोभन योग
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:33
सूर्यास्त – 19:21
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – सावन का पहला मंगला गौरी व्रत

read also:‘उदयपुर फाइल्स’ पर विवाद गहराया: मौलाना अरशद मदनी I&B मंत्रालय, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। आज घर के बड़े बुज़ुर्गों से बातचीत करेंगे, जिससे सुकून मिलेगा। किसी जरूरतमंद की मदद करना आपको आत्मिक खुशी देगा। निवेश करने पर आर्थिक लाभ की प्राप्ति संभव है।

भाग्यांक 2 – आज का दिन आपके लिए नौकरी के नए अवसर लेकर आएगा। अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर ध्यान दें। घर में किसी के आगमन से परिवार में खुशियां वास करेंगी। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा।

read also:कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय: राजस्थान को ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म हब बनाने की तैयारी…

भाग्यांक 3 – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। रिश्ते मधुर रहेंगे। व्यापार को लेकर चल रहा तनाव बना रहेगा। सृजनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। अगर किसी नए रिश्ते में आपने प्रवेश किया है, तो संयम ही विजय दिलाएगा।

भाग्यांक 4 – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज उधारी न दें, पैसा फंस सकता है। लेकिन आपको निवेश में अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों के लिए यह समय किसी बड़ी डील या मुनाफे का हो सकता है। नौकरी में चल रही परेशानियां दूर होंगी और आपको राहत मिलेगी।

भाग्यांक 5 – नए काम का प्रारंभ अभी न करें, धैर्यवान बने रहें। योगा और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करना आपको चुस्त-दुरुस्त रखेगा। अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे। सिंगल लोगों के लिए आज प्रसन्नता का दिन है। लेकिन किसी दूसरे के मसले में चुप रहना सही रहेगा।

read also:बदलते परिदृश्य में UPSC: नवीन प्रवृत्तियाँ और चुनौतियाँ विषय पर बगरू में सेमिनार का आयोजन

भाग्यांक 6 – नए अवसर और आय के नए स्रोत अब दिखने लगे हैं। अचानक कहीं से अटके धन की प्राप्ति संभव है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। अपनी बुद्धि और विवेक से परिस्थितियों को संभाल लेंगे।

भाग्यांक 7 – आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। इस दौरान आपकी रुचि धार्मिक-सामाजिक कार्यों में ज्यादा रहेगी। प्रेम संबंध में निकटता बढ़ेगी।

read also: Gajanana Sankashti Chaturthi 2025 गजानन संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

भाग्यांक 8 – आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अंत्यत शुभ रहेगा। संतान से संतुष्टि प्राप्त करेंगे। लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।

भाग्यांक 9 – निवेश करने पर थोड़ा सावधानी रखें। किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक एवं मानसिक कष्ट झेल सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों की यात्राएं सफल होंगी और मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:मंत्री जोराराम बोले- सिंधु दर्शन यात्रा का धार्मिक- ऐतिहासिक महत्व: युवाओं को भी इससे जुड़ना चाहिए; तीर्थ यात्रियों को किया सम्मानित

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

#PanchangToday, #BhagyankRashifal, #15July2025, #MangalaGauriVrat, #SawanSomvar, #JyotishRashifal, #PoonamGaur, #NakshatraToday, #DailyHoroscope, #AstrologyUpdate

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com