वैदिक पंचांग-सौभाग्य मंत्र और आपका आज!
वैदिक पंचांग
आज वैदिक पंचांग-सौभाग्य मंत्र में क्या है आपके लिए ?
जानिए वैदिक ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?
दिनांक – 15 दिसम्बर 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया 22:30 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा सुबह 08:10 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा
योग – विद्धि 10:17 तक तत्पश्चात ध्रुव
राहुकाल – 10:30 – 12:00 तक
सर्वार्थसिद्धि योग – 06:24 (16 दिसम्बर) से 07:07 (16 दिसम्बर) तक
रवि योग – 08:10 से 06:26 (16 दिसंबर)
सूर्योदय – 07:06
सूर्यास्त – 17:26
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व –
Read Also:“भजन का राज”… शर्म से लाल नहीं होगा राजस्थान…
💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
नारी सौभाग्य मंत्र
👉किसी के घर में ज्यादा उपद्रव होता हो, ज्यादा अशांति होती हो और बहने बेचारी तंग आ गयी हों, तो एक नारी सौभाग्य कर्ण मंत्र आता है। बीज मंत्र हैं उसमें, ८ अक्षर हैं उसमें। ८ अक्षर में से ४ बार तो ॐ ही आता है। ४ अक्षर दूसरे हैं तो कितना सरल हो गया।
👉ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रिम ह्रीं ॐ स्वाहा।
👉और इसकी १० माला जपनी होती है सूर्य उगने से पहले । और सुहागन स्त्री को। पुरुष को नही जपना है।
Read Also:CAA देश का कानून है और उसका लागू होना तय है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।