वैदिक पंचांग-सौभाग्य मंत्र और आपका आज!

वैदिक पंचांग

आज वैदिक पंचांग-सौभाग्य मंत्र में क्या है आपके लिए ?

जानिए वैदिक ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?

दिनांक – 15 दिसम्बर 2023

दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त ॠतु
मास – मार्गशीर्ष

पक्ष – शुक्ल

तिथि – तृतीया 22:30 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा सुबह 08:10 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा
योग – विद्धि 10:17 तक तत्पश्चात ध्रुव
राहुकाल – 10:30 – 12:00 तक
सर्वार्थसिद्धि योग – 06:24 (16 दिसम्बर) से 07:07 (16 दिसम्बर) तक
रवि योग – 08:10 से 06:26 (16 दिसंबर)
सूर्योदय – 07:06
सूर्यास्त – 17:26
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व –

Read Also:“भजन का राज”… शर्म से लाल नहीं होगा राजस्थान…

💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

नारी सौभाग्य मंत्र

👉किसी के घर में ज्यादा उपद्रव होता हो, ज्यादा अशांति होती हो और बहने बेचारी तंग आ गयी हों, तो एक नारी सौभाग्य कर्ण मंत्र आता है। बीज मंत्र हैं उसमें, ८ अक्षर हैं उसमें। ८ अक्षर में से ४ बार तो ॐ ही आता है। ४ अक्षर दूसरे हैं तो कितना सरल हो गया।

👉ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रिम ह्रीं ॐ स्वाहा।

👉और इसकी १० माला जपनी होती है सूर्य उगने से पहले । और सुहागन स्त्री को। पुरुष को नही जपना है।

Read Also:CAA देश का कानून है और उसका लागू होना तय है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com