वैदिक पंचांग और आपका आज.. सूर्य को अर्घ्य

~ वैदिक पंचांग ~

पंचांग ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार कैसे शुभ होगा?

जानिए वैदिक पंचांग से पितृपक्ष के तरीके और उपाय, (prayers to the sun)

सेलीब्रिटी ज्योतिष पूनम गौड़

दिनांक – 4 अक्टूबर 2023(prayers to the sun)
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – षष्ठी 05:41 (5 अक्तूबर) तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – रोहिणी 18:29 तक तत्पश्चात मृगशिरा
योग – सिद्धि 06:43 तक तत्पश्चात व्यतिपात
राहुकाल – 12:00 – 13:30 बजे तक

यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने लिखित में किससे मांगी माफी…!

दिन की शुरुआत

सूर्योदय – 06:15
सूर्यास्त – 18:04
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
सर्वार्थ सिद्धि योग – अहोरात्रि
रवियोग – 16:29 से 06:16 (5 अक्टूबर)(prayers to the sun)
व्रत पर्व – षष्ठी श्राद्ध 4 अक्टूबर बुधवार
सप्तमी श्रद्ध 5 अक्टूबर गुरुवार
महालक्ष्मी व्रत पूर्ण 6 अक्टूबर
जीवित्पुत्रिका व्रत 6 अक्टूबर
कालाष्टमी 6 अक्टूबर
अष्टमी श्रद्ध 6 अक्टूबर शुक्रवार
नवमी श्राद्ध 7 अक्टूबर शनिवार’ सौभाग्यवती श्राद्ध
दशमी श्राद्ध 8 अक्टूबर रविवार
एकादशी श्राद्ध 9 अक्टूबर सोमवार
एकादशी व्रत 10 अक्टूबर मंगलवार
द्वादशी श्रद्धा 11 अक्टूबर बुधवार, सन्यासियों का श्राद्ध
त्रयोदशी श्राद्ध 12 अक्टूबर गुरुवार
चतुर्दशी श्राद्ध 13 अक्टूबर शुक्रवार, अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों का श्राद्ध
सर्वपितृ अमावस्या 14 अक्टूबर शनिवार, सर्व पितृ अमावस्या

क्या करें आज के दिन

💥 विशेष:- (prayers to the sun) षष्ठी को नीम का किसी भी रूप में सेवन करने से निम्न योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

👉 बुधवार को पूर्व एवं पश्चिम की यात्रा अनुकूल रहती है। तिल खाकर यात्रा करने से भी लाभ होता है।

यह भी पढ़ें:प्रदेश के ऐतिहासिक कार्यों की पूरे देश मेें चर्चा… 

👉जिस दिन आप के घर में श्राद्ध हो उस दिन गीता का सातवें अध्याय का पाठ करें । पाठ करते समय जल भर के रखें । पाठ पूरा हो जाए तो जल सूर्य भगवन को अर्घ्य दें और कहें की हमारे पितृ के लिए हम अर्पण करते हें। जिनका श्राद्ध है , उनके लिए आज का गीता पाठ अर्पण।

👉श्राद्ध के दिन और व्रत के दिन स्त्रि सहवास तथा तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है। (prayers to the sun) (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

👉पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com