वैदिक पंचांग से जानिए कैसा होगा आपका आज…!

 वैदिक पंचांग 

आज वैदिक पंचांग में क्या है आपके लिए ?

जानिए वैदिक ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन व पंचांग?

दिनांक – 01 दिसंबर 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी 15:31 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – पुनर्वसु 16:40 तक तत्पश्चात पुष्य
योग – शुक्ल 20:04 तक तत्पश्चात ब्रह्म
सर्वार्थसिद्धि योग – 06:56 से 16:40 तक
राहुकाल – 10:30 – 12:00 तक
सूर्योदय – 06:56
सूर्यास्त – 17:24
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – विश्व एड्स दिवस

Read Also:एग्जिट पोल में राजस्थान में चौंकाने वाली रिपोर्ट, क्या बदलेगा, रिवाज या मिजाज…?

💥 विशेष:- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

स्वास्थ्यवर्धक आँवला

👉*आँवला एक ऐसा श्रेष्ठ फल है जो वात, पित्त व कफ तीनों दोषों का शमन करता है तथा मधुर, अम्ल, कड़वा, तीखा व कसैला इन पाँच रसों की शरीर में पूर्ति करता हैं। आँवले के सेवन से आयु, स्मृति, कांति एवं बल बढ़ता है। ह्रदय एवं मस्तिष्क को शक्ति मिलती है। आँखों के तेज में वृद्धि, बालों की जड़ें मजबूत होकर बाल काले होना आदि अनेकों लाभ होते हैं। शास्त्रों में आँवले का सेवन पुण्यदायी माना गया हैं | अत: अस्वस्थ एवं निरोगी सभी को आँवले का किसी-न-किसी रूप में सेवन करना ही चाहिए।

👉आँवले के मीठे लच्छे

👉*सामग्री : ५०० ग्राम आँवला, ५ ग्राम काला नमक, चुटकीभर सादा नमक, चुटकीभर हींग, ५०० ग्राम मिश्री, आधा चम्मच नींबू का रस, १५० ग्राम तेल।

Read Also:Bengal is yearning for change.

👉*विधि : आँवलों को धोकर कद्दूकश कर लें। गुलाबी होने तक इनको तेल में सेंके फिर कागज पर निकालकर रखें ताकि कागज सारा तेल सोख लें। इनमे काला नमक व नींबू का रस मिलाकर अलग रख दें। मिश्री की चाशनी बना के इनको उसमें थोड़ी देर पका लें। बस, हो गए आँवले के मीठे लच्छे तैयार! इन्हें काँच के बर्तन में भरकर रख लें।

ज्योतिषीय परामर्श के लिए पूनम गौड को 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com