विकास की नई परिभाषा-भारद्वाज

विकास की नई परिभाषा-भारद्वाज

भारद्वाज को दिया गया आपका वोट सांगानेर में गढ़ेगा विकास की नई परिभाषा

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी भारद्वाज ने गोपाष्टमी पर की गौ माता की पूजा, जीत का मांगा आशीर्वाद

जयपुर। विकास की नई परिभाषा गढ़ने के लिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास कार्य कराने में कभी पक्षपात नहीं होगा। हारने के बाद भी मैंने अपना पूरा घोषणा पत्र लागू किया। इसलिए आप भी इस बार बिना पक्षपात के सिर्फ विकास की मुद्दे पर ही वोट दें।

विधि-विधान से गौ माता की पूजा की

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सोमवार को विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में सिंधी समाज के साथ गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। उन्होंने विधि-विधान से गौ माता की पूजा की। उन्होंने माता को हरा चारा, गुड और चना की दाल खिलाई। उन्होंने गौ माता से विधानसभा वासियों की खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने गौ माता से जीत का आशीर्वाद भी मांगा।

Read Also:PM मोदी की जयपुर में रैली, क्या हैं मायने?

व्यापारियों ने दिया पूर्ण समर्थन

इसके अलावा भारद्वाज ने वार्ड 71 और वार्ड 73 में जनसंवाद किया और कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस दौरान व्यापारियों ने माल-साफा पहनाकर जमकर स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि मैंने पिछले 5 साल में सभी वर्गों के लिए अनेक विकास के कार्य किए। आप लोगों के लिए सड़क पर संघर्ष भी किया।

कोरोना में भी आप लोगों की दुकान का समय बढ़वाकर दस बजे तक करवाया। भारद्वाज ने कहा कि चुनाव में मुझे विजय का आशीर्वाद दो, मैं आपके लिए और भी कार्य आसानी से करवा सकूं। इस दौरान तीन-चार हजार व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने भारद्वाज को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Read Also:AAP का delegation आज Election Commission से मिला.

ढोल नगाड़ा से किया स्वागत

इसके बाद भारद्वाज ने वार्ड 74 में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में शिरकत की। यहां पर सभी लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया। भारद्वाज ने स्वागत के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर कहा, आप सभी लोग मुझे काफी समय से जानते हैं। मैंने आपके किसी भी काम के लिए कोई झूठा वादा नहीं किया।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com