
मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार रात सीएम के पिता की तबीयत हुई नासाज
SMS अस्पताल में सीएम के पिता किशन स्वरूप को कराया भर्ती
जयपुर। बेटे के शपथ ग्रहण समारोह से घर पहुंचे के बाद देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकार सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह की दिनभर की थकान और भीड़भाड़ के चलते सीएम के पिता की तबीयत खराब हो गई। हालांकि उन्हें पहले से ही यूरिन की समस्या है।
यह भी पढ़ें:जब कुर्सी से खड़े हो गए मुख्यमंत्री भजनलाल…!
सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में सीएम के पिता का उपचार जारी है। SMS अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में सीएम के पिता का उपचार चल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
TAGS @CMRajasthan@govtofrajasthan#BJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabarbhajanlalsharmabreaking newsCMDIPR rajasthanDusri khabarRajasthan politicsSMSHospitalTrendingnews