
भारद्वाज को विजय श्री का आशीर्वाद!
भारद्वाज को जनता ने दिया विजय श्री का आशीर्वाद
पिछले पांच सालों से लोगों की सेवा में लगे हैं पुष्पेंद्र भारद्वाज
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के नंगे पांव रहने के संकल्प से प्रभावित होकर हजारों लोगों ने शुक्रवार को कार्यालय पहुंच कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र भारद्वाज ने 5 साल तक जनहित के अनेक कार्य किए। उन्होंने पुष्पेंद्र का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि आप सभी मुझे अच्छे से जानते हो।
5 साल तक आप लोगों की निस्वार्थ सेवा
भारद्वाज ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि बिना कोई पद पर रहते हुए मैंने 5 साल तक आप लोगों की निस्वार्थ सेवा की। मैंने मेरे हिस्से का फर्ज पूरा निभा दिया है। उन्होंने कहा कि आपने देखा ही है कि मैंने अपने परिवार से ज्यादा चिंता सांगानेर के परिवार की है। आपका बेटा-आपका भाई पुष्पेंद्र भारद्वाज सुख-दुख में 24 घंटे आपके साथ खड़ा रहा।
Read Also:
विधानसभा चुनाव प्रचार थमा, 48घंटे रहेंगे खास
उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से चुनावी माहौल खराब किया जा रहा है। मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि यह देश का चुनाव नहीं, सांगानेर विधानसभा का चुनाव है। आप वोट देने से पहले यह सोचें कि 5 साल आपके दुख-दर्द में कौन खड़ा रहा। कोरोना में कौन आपका हमदर्द बना। किस विधायक से आप हक से अपनी मांग पूरी करवा सकते हैं।
कार्यकर्ताओं से किया बूथ मजबूत करने का आह्वान
इसके अलावा भारद्वाज ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को बुलाकर लाना है। सभी से कांग्रेस को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करनी है।
Read Also:भाजपा के बहकावे में ना आएं, भारद्वाज को जिताएं
भारद्वाज को मिला कई समाजों का समर्थन
पुष्पेंद्र भारद्वाज की सादगी और विकास पुरुष की छवि से प्रभावित होकर इस बार सिंधी समाज, जैन समाज सहित कई समाजों ने उन्हें समर्थन भी दिया है। भाजपा जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता के चलते इस बार भारद्वाज की लहर चल पड़ी है। ऐसे में इस बार सांगानेर में कांग्रेस रिकॉर्ड मतों से जीतकर इतिहास बनाने वाली है