भारद्वाज के विशाल रोड शो में उमड़ा जन सैलाब!

भारद्वाज के विशाल रोड शो में उमड़ा जन सैलाब!

भारद्वाज के रोड शो में सांगानेर वासियों को दिखी जीत की झलक

विशाल रोड शो में उमड़ा जन सैलाब का रेला, विधानसभा में बना इतिहास

जयपुर। भारद्वाज के विशाल रोड शो में करीब 2000 चौपहिया और 1000 से अधिक वाहनों में समर्थकों ने रैली निकाली। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को विधानसभा में विशाल रोड शो आयोजित किया। गले में भगवा दुपट्टा डालकर भारद्वाज के साथ करीब दस हजार समर्थक रोड शो में शामिल हुए।

माला पहनाकर जनसेवक का जोरदार स्वागत

प्रताप नगर स्थित कुंभा मार्ग से जैसे ही यह रोड शो शुरू हुआ, जनता का रेला भारद्वाज के साथ उमड़ पड़ा। लोगों ने भगवा दुपट्टा और माला पहनाकर जनसेवक का जोरदार स्वागत किया। भारद्वाज अपने संकल्प के अनुरूप पूरे रोड शो के दौरान नंगे पांव ही रहे। भारद्वाज के इस संकल्प से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग उनके साथ कदम मिलाते हुए चलने लगे।

इस दौरान युवा भारद्वाज को कंधे पर बिठाकर भी चले। समर्थकों के आग्रह पर भारद्वाज कभी गाड़ी कभी बाइक तो कभी पैदल चले। उनके रोड शो में पहुंचे जन सैलाब ने सांगानेर विधानसभा में रिकॉर्ड बना दिया। बताया जा रहा है कि सांगानेर विधानसभा में ऐसा विशाल रोड शो इससे पहले कभी नहीं निकाला गया। भारद्वाज के इस रोड शो ने चुनाव से पहले ही सांगानेर वासियों को जीत की झलक दिखला दी।

Read Also:विधानसभा चुनाव प्रचार थमा, 48घंटे रहेंगे खास

जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रहा रोड शो

रोड शो के दौरान भारद्वाज ने बिना बोले ही जनता तक अपने दिल की आवाज पहुंचा दी। जनता ने भी पुष्प वर्षा कर अपने इरादे जता दिए। भगवा रंग में रंगा रोड शो जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रहा। रोड शो का विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक और महिला संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रोड शो के दौरान भारद्वाज को 36 कौमों का समर्थन मिला।

जनता ने लगाई भारद्वाज के कार्यों पर मुहर

रोड शो में उमड़े जनसमूह ने बता दिया कि उन्होंने भारद्वाज के जनहित के कार्यों पर मुहर लगा दी है। अब जनता ईवीएम में दो नंबर का बटन दबाकर भारद्वाज की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करेगी। आपको बता दें कि पिछली बार चुनाव हारने के बाद भी पुष्पेंद्र भारद्वाज विधानसभा में पूरे 5 साल सक्रिय रहे। लोगों के बीच रहकर जनहित के अनेक कार्य किए।

कोरोना जैसी महामारी को भी उन्होंने मजबूत हौसलों से मात दी थी। उनके इन्हीं कार्यों की बदौलत जनता ने इस बार भारद्वाज को विजयी बनाने का मन बना लिया है। इसी का नतीजा है कि रोड शो में उन्हें सर्व समाज का अपार जन समर्थन मिला।

Read Also:मथुरा के ‘ब्रज रज महोत्सव’ में अद्भुत और अलौकिक सांस्कृतिक आयोजन

जहां से भी गुजरा रोड शो, लोगों ने लुटाया जमकर प्यार

भारद्वाज का रोड शो कुंभा मार्ग से शुरू हुआ। यह हल्दीघाटी चौराहा, पिंजरापोल गौशाला, एयरपोर्ट पुलिया, सांगानेर नाला, चौरड़िया पेट्रोल पंप, सांगानेर रोड, एसएफएस चौराहे से थड़ी मार्केट होते हुए कावेरी पथ पर समाप्त हुआ। रोड शो जहां से भी गुजरा, लोगों ने जमकर प्यार लुटाया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com