
भाजपा ने जारी की दो उम्मीदवारों की चौथी सूची
संगठन महामंत्री अरुण सिंह ने जारी की सूची
भाजपा को अब 16 उम्मीदवारों का करना है ऐलान
जयपुर। भाजपा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। हालांकि भाजपा ने इस सूची में दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस सूची के बाद भाजपा अब तक 184 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
रामनिवास मीणा, रामस्वरूप खड़ा बने प्रत्याशी
भाजपा ने अपनी चौथी सूची में टोडाभीम से रामनिवास मीणा और शिव बाड़मेर से रामस्वरूप खारा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की चौथी सूची संगठन महामंत्री और राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जारी की है।
अब भाजपा को 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना बाकी है।
भाजपा की दो उम्मीदवारों की चौथी सूची :-

TAGS @Rajendra4BJP#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#Election2023#RajasthanNewsRajasthan politicsTrendingnews
