
फूटी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की तीसरी वार्षिक राज्य चैंपियनशिप
फूटी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा टूर्नामेंट की तीसरी वार्षिक राज्य चैंपियनशिप
जयपुर। फूटी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा टूर्नामेंट की तीसरी वार्षिक राज्य चैंपियनशिप आज खंडेलवाल कॉलेज ग्राउंड शास्त्री नगर जयपुर मे हुआ जिसमें सीनियर टीम जयपुर सिटी ने जयपुर ग्रामीण को 36-32 से हरा कर ट्रॉफी जीती।
Read Also:बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवॉर्ड राजस्थान को
अंडर 16 जयपुर शहर और अंडर 14 जयपुर ग्रामीण को ट्रॉफी
अंडर 16 में जयपुर शहर ने 42-30 से जयपुर ग्रामीण को हराया वहीं अंडर 14 मे जयपुर ग्रामीण ने 26-6 से जयपुर शहर को हरा ट्रॉफी अपने नाम की। फाईनल मे विजेता टीमों को डेविड डिकोस्टा सैकेट्री, हेलेन मेल मेंबर ऑफ़ वेस्ट कोस्ट ईगल्स ऑस्ट्रेलिया, राहुल योगी स्टेट कोच ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
Read Also: काशी का दिव्य और भव्य स्वर्वेद महामंदिर
TAGS #breakingnews#dusrikhabar#FootyAssociation#jaipur#rajasthan#SportsRajasthanbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarfootiTrendingnews