क्या आपके इलाके में भी है बिजली बंद…?

क्या आपके इलाके में भी है बिजली बंद…?

दीपावली पर जयपुर शहर में बिजली कटौती की शुरुआत

आज इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद

स्थानीय लोग कटौती के समय कर सकते हैंअपने दूसरे काम

 

जयपुर। आज जयपुर शहर के इन इलाकों में बिजली विभाग का शटडाउन रहेगा। कहां कहां बिजली की कटौती होगी और कब से कब तक रहेगा कटौती का समय देखिए पूरी जानकारी…

बिजली बंद :- 

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

सरस्वती कॉलोनी टोंक फाटक, बोराजी का बाग, अंकित पब्लिक स्कूल करतारपुरा, बजरंग विहार करतारपुरा, 22 गोदाम गली न.1,2,3, स्टेट मोटर गेरेज के पास, चौधरी चौक गांधी नगर, बजाज नगर एन्क्लेव, टोडरमल स्मारक गांधी नगर, मंगल विहार, प्रेम नगर विस्तार, अर्जुन नगर, अयप्पा मंदिर के पास महावीर नगर, रावत स्कूल के पीछे, लक्ष्मण पथ, सदाबहार ब्लॉक शॉपिग सेंटर और आसपास के प्रभावित क्षेत्र। संतोष नगर, कमला नेहरु नगर, अजमेरा वाला और आस-पास का क्षेत्र। कमला नेहरू नगर, कनक विहार, जैन विहार, उमा कॉलोनी, नेहरू नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, चोर्डिया सिटी, जगदंबा विहार, हरदेव नगर, सरपंच की ढाणी, बासडी, जनक वाटिका, महाराजपुरा के आसपास क्षेत्र।

यह भी पढ़ें:बिजली मुक्त राजस्थान किया गहलोत ने …!

प्रतापनगर क्षेत्र सम्पूर्ण सेक्टर 6 और आसपास का क्षेत्र। सांगानेर क्षेत्र में जेडीए कॉलोनी, रोड़ी बजरी के आस पास का क्षेत्र, बालाजी मंदिर । मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 10, सेक्टर 23 से 25, सेक्टर 30, 31, सेक्टर 40 से 43, सेक्टर 4 शॉपिंग सेंटर, किरण पथ बड़ा बाजार और आसपास। नारायणपुरी, केंद्रीय विद्यालय 4, हटवाडा सब्जी मंडी, घोडा फार्म, फातिमा कॉलोनी ।, गौतम मार्ग, रोशन फार्म, गुप्ता स्टोर, नेमी नगर, गांधी पथ, भरत अपार्टमेंट, और आस पास।

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक

मंगल मार्ग, शिवाड एरिया, माथुर कॉलोनी, बापू नगर और आसपास के प्रभावित क्षेत्र।

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

लाल कोठी एफ ब्लॉक, अपैक्स मॉल ग्रेटर कैलाश कॉलोनी लाल कोठी, श्याम वाटिका करतारपुरा, कृष्णा नगर नाले के पास, 22 गोदाम गली न.4,5,6, भोजपुरा कच्ची बस्ती, बीजेपी कार्यालय के पीछे, कनोडिया कॉलेज नंदकिशोर पारीक मार्ग, एकता पथ महावीर नगर, अर्जुन नगर कृषि फार्म के पास, प्रेम नगर विस्तार, संजय पहाड़िया के पास, करंट ज्वाला एफ ब्लॉक, श्याम नगर-एस ब्लॉक और आसपास के प्रभावित क्षेत्र। पुष्पक मार्ग, बाली मार्ग, अगीठी रेस्टोरेंट | अजमेर रोड, शुशिलपुरा गुलाबी नगर, सोडला, राठी पेट्रोल पंप और आस पास।

यह भी पढ़ें: गहलोत ने दी बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज की छूट

प्रतापनगर क्षेत्र शनि नगर सावित्री विहार नरेश नगर दीपक कॉलोनी आर के पुरम वंदना विहार और आसपास का प्रभावित इलाका। सांगानेर क्षेत्र में – शिक्षा सागर, हनुमान सिटी, इंद्रपुरी, ऊर्जा विहार, गोविन्द पुरा, बाबा प्रॉपर्टी के आस पास, काला बाद का फाटक और आस पास का क्षेत्र। मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 10, 11, 14, सेक्टर 31 से 33, न्यू आतिश मार्केट और आसपास।

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

रैगर बस्ती, दुर्गा विस्तार और आस-पास का क्षेत्र। जगदंबा नगर, विकास नगर, हीरानगर, मुकुंदपुरा, के आसपास का क्षेत्र।

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार से बढ़ा फ्री बिजली संकट-सीपी जोशी

यहां पर रेलवे फाटक भी रहेगा बंद

रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के कारण रेलवे फाटक संख्या 67 (बीलवा फाटक) सांगानेर-शिवदासपुरा स्टेशनों के बीच 13 से 30 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक महल रोड पर स्थित एलएचएस-66 और महात्मा गांधी अस्पताल के सामने आरओबी से डायवर्ट रहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com