मेहनत-विश्वास ने दिलाई भजनलाल शर्मा को सांगानेर में जीत

मेहनत-विश्वास ने दिलाई भजनलाल शर्मा को सांगानेर में जीत

कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर से जीतने का था पूरा विश्वास

अंतिम दौर में भजनलाल शर्मा को सांगानेर से मिला था टिकट

 

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर। सांगानेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भजन लाल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। भाजपा ने अंतिम क्षणों में भजन लाल शर्मा को सांगानेर विधानसभा सीट से टिकट दिया था। विधानसभा चुनाव के परिणामों में सांगानेर का परिणाम चौंकाने वाला रहा।

यह भी पढ़ें:आदर्श नगर से रफीक खान की दूसरी बार ऐतिहासिक जीत

जीत के बाद भजनलाल शर्मा

भाजपा के भजनलाल शर्मा से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पंडित सुरेश मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को सांगानेर विधानसभा सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता और संगठन महामंत्री रहे भजन लाल शर्मा को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया और शर्मा ने भाजपा के भरोसे को कायम भी रखा। हालांकि कुछ लोगों भजनलाल से बाहरी होने की बात भी कही लेकिन भजनलाल शर्मा लगातार अपने क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका विश्वास जीतते गए।

यह भी पढ़ें: सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से गोपाल शर्मा की भव्य जीत

पुष्पेंद्र भारद्वाज एक बार फिर हारे

पुष्पेंद्र भारद्वाज कांग्रेस सांगानेर

इधर कांग्रेस ने पिछली बार के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर से टिकट दिया था पिछली बार भी पुष्पेंद्र भारद्वाज  भाजपा के अशोक लाहोटी से चुनाव में हार गए थे और 2023 विधानसभा चुनावों में भी पुष्पेंद्र को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा को अंदरखाने पहले से ही टिकट मिलने की उम्मीद थी जिसके चलते वो क्षेत्र में अंदरूनी तैयारियों में लगे रहे और कार्यकर्ताओं की मेहनत सांगानेर में रंग लाई और जनता ने RSS पृष्ठभूमि से आने वाले भजन लाल शर्मा को जिता दिया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विवेक गोयल ने भजनलाल शर्मा की जीत को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा भजनलाल शर्मा की जीत के बाद सांगानेर की आबोहवा बदल जाएगी।  

यह भी पढ़ें:राजस्थान में 40 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा ?

कार्यकर्ताओं और पार्टी के विश्वास की जीत

जीत के बाद जश्न में शामिल भजनलाल शर्मा ने Dusrikhaba.com मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल बताया। उन्होंने अपनी जीत पर कहा कि इस विजयश्री के लिए सांगानेर की देवतुल्य जनता व मेरे प्रत्येक कदम कदम पर साथ देने वाले कार्यकर्ताओं व साथीगणों को अनन्त आत्मीय शुभकामनाएँ, यह जीत आप सभी की जीत है। यह जीत प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है। यह जीत सांगानेर के सर्वांगीण विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि अब हम मिलकर क्षेत्र के विकास को और आगे बढ़ाएंगे, साथ ही पार्टी और क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास हम पर जताया है उस पर खरा उतरेंगे।

परिणामों से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में धोक लगा मांगी थी जीत की दुआ

भजनलाल शर्मा ने आज सुबह चुनाव परिणामों के आने से पहले जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में धोक लगाकर गणेशजी से जीत का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव परिणामों देखा और जीत के बाद भगवान का गणेश का धन्यवाद कर जश्न मनाया। 

यह भी पढ़ें:रुझान और परिणाम इससे भरोसेमंद और कहीं नहीं… भाजपा को बढ़त…,कांग्रेस को इंतजार

Dusrikhabar.com की ओर से सांगानेर से भजनलाल शर्मा को विधानसभा चुनाव में भव्य जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। लोगों को भजनलाल शर्मा से ऐसी उम्मीद है कि वे क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे और अशोक लाहौटी के बतौर विधायक लोगों से नाराजगी को वे दूर करने में कामयाब होंगे, साथ ही  क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हुए उनका समाधान भी लोगों को देने में कामयाब होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com