वैदिक पंचांग-चतुर्दशी तिथि

*~ वैदिक पंचांग ~*

वैदिक पंचांग-चतुर्दशी ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार कैसे शुभ होगा? 

जानिए वैदिक पंचांग से (चतुर्दशी) के बारे में 

वैदिक पंचांग दिनांक – 28 अक्टूबर 2023

दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन

पक्ष – शुक्ल

पंचांग तिथि – पूर्णिमा 01:31 (29 अक्टूबर) तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – रेवती 07:31 तक त्तपश्चात अश्विनी
योग – वज्र 22:52 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल – 09:00 – 10:30 बजे तक
सूर्योदय – 06:30
सूर्यास्त – 17:40

दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

वैदिक रवि योग – 06:30 से 07:31 तक
पंचक प्रारंभ – मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

व्रत पर्व – 28 अक्टूबर शरद पूर्णिमा

चन्द्र ग्रहण
कोजागर पूजा
वाल्मीकि जयंती
मीराबाई जयंती
आश्विन पूर्णिमा

Read Also:मोदी जी का खाली लिफाफा

खण्डग्रास चन्द्र ग्रहण – नई दिल्ली

वैदिक ग्रहण प्रारम्भ – 01:06 ए एम 29 Oct23
समाप्त – 02:22 ए एम
स्थानीय ग्रहण की अवधि – 01 घण्टा 16 मिनट्स 16 सेकण्ड्स
उपच्छाया से पहला स्पर्श – 11:32 पी एम, अक्टूबर 28
प्रच्छाया से पहला स्पर्श – 01:06 ए एम
परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 01:44 ए एम
प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 02:22 ए एम
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 03:55 ए एम
खण्डग्रास की अवधि – 01 घण्टा 16 मिनट्स 16 सेकण्ड्स
उपच्छाया की अवधि – 04 घण्टे 23 मिनट्स 07 सेकण्ड्स
चन्द्र ग्रहण का परिमाण – 0.12
उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण – 1.12

चतुर्दशी सूतक प्रारम्भ – 02:52 पी एम, अक्टूबर 28

सूतक समाप्त – 02:22 ए एम
बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक प्रारम्भ – 08:52 पी एम, अक्टूबर 28
बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक समाप्त – 02:22 ए एम

Read Also:गुलामी की मानसिकता वाले लोगों में आज भी संस्कृत के प्रति नफरत का भाव है

💥 विशेष:- पूर्णिमा को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

👉खीर प्रसादी कब बनानी है और कब सेवन करना है ?
रात्रि 2:22 (29 अक्टूबर 2:22 AM) के बाद स्नान आदि करके खीर बना के चाँदनी में रख लें । यथासम्भव 1-2 घंटें पुष्ट होने के बाद खा लें।

👉सूतक काल में बाहर भ्रमण कर सकते हैं या नहीं ?
अनावश्यक नहीं । परंतु समय लंबा होता है सूतक का, पूरा बैठ पाना संभव नहीं होता इसलिए सेवा आदि गतिविधि चालू रख सकते हैं, समस्या नहीं, समय हो तो जप, ध्यान में लगाना चाहिए।

पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा को अर्घ्य देते हैं तो ग्रहण के दिन देना है या नहीं ?

क्योंकि सूतक काल शाम 4:06 बजे से लग रहा है इसलिए चंद्र ग्रहण में अर्घ्य नहीं देना चाहिए।

👉सूतक काल में चंद्रमा की किरणों में बैठकर लाभ ले सकते हैं या नहीं ?
ले सकते हैं ।

👉ग्रहण के समय लैट्रिन बाथरूम जा सकते हैं ?
नहीं, ग्रहण के समय लघुशंका करने से दरिद्र व मल त्यागने से कीड़ा होता है ।

👉ग्रहण के समय सोना चाहिए या नहीं ?
नहीं, ग्रहण के समय सोने से रोगी हो जाता है ।

👉ग्रहण के समय खा सकते है ?
चंद्र ग्रहण में सूतक लगने से चंद्र ग्रहण पूर्ण होने तक भोजन करना वर्जीत है ।

👉सूतक में स्नान, पेशाब & शौच कर सकते हैं या नहीं?
कर सकते हैं।

Read Also:सहज भीलवाड़ा एप लॉन्च!

👉ग्रहणकाल के दौरान अध्ययन कर सकते हैं क्या?

बिल्कुल नहीं । नारद पुराण के अनुसार – ‘‘चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दिन, उत्तरायण और दक्षिणायन प्रारम्भ होने के दिन कभी अध्ययन न करे । अनध्याय (न पढ़ने के दिनों में) के इन सब समयों में जो अध्ययन करते हैं, उन मूढ़ पुरुषों की संतति, बुद्धि, यश, लक्ष्मी, आयु, बल तथा आरोग्य का साक्षात् यमराज नाश करते हैं।’’

👉सूतक काल में खाने का त्याग करना है तो पानी पी सकते हैं या नहीं ?

इसमें अलग-अलग विचारकों का अलग-अलग मत है । कुछ जानकार लोगों का कहना है कि चूंकि सूतक का समय-अवधि अधिक होने से 12 घंटें का सूतक एवं लगभग 3.5 घंटें ग्रहण का समय टोटल 15.5 घंटें बिना जल-पान का रहना सामान्य तौर पर सबके लिए सम्भव नहीं है अतः सूतक काल में सूतक लगने के पूर्व जल में तिल या कुशा डालकर रखना चाहिए और सूतक के दौरान प्यास लगने पर वही जल पीना चाहिए । इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जल-पान के बाद 2 से 4 घंटों के अंदर लघुशंका (पेशाब) की प्रवृत्ति होती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के 4 घंटे पूर्व से जलपान करने से भी बचना चाहिए नहीं तो ग्रहण के दौरान समस्या आती है ।

👉ग्रहणकाल में धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर जला सकते हैं या नहीं ?

जला सकते हैं ।

👉ग्रहण के समय घर में पूजा कर सकते है ?
हाँ, साथ ही अधिक से अधिक जप करना चाहिए ।

👉ग्रहणकाल के दौरान मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं ?
ग्रहणकाल के दौरान मोबाइल का उपयोग आंखों के लिए अधिक हानिकारक है ।

👉चंद्र ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए ?

ग्रहणकाल में स्पर्श किए हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी पहने हुए वस्त्र सहित स्नान करना चाहिए ।
आसन, गोमुखी व मंदिर में बिछा हुआ कपड़ा भी धो दें । और दूषित औरा के शुद्धिकरण हेतु गोमूत्र या गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में कर सकें तो अच्छा है ।

👉भोजन कब तक करना है ?

सूतक लगने ( शाम 04:06) से पहले भोजन कर लीजिए उसके बाद कोई भी स्वस्थ व्यक्ति (बच्चे, बुढ़े, गर्भिणी स्त्रियों व रोगियों को छोड़कर) भोजन नहीं करें ।

Read Also:पेपर लीक प्रकरण में ईडी पहुंची गोविंद डोटासरा के घर

👉ग्रहणकाल में तुलसी के पत्तों का उपयोग किस प्रकार करना है ?

सूतक से पहले ही तुलसी पत्र कुशा आदि तोड़कर रख लें (अनाज, खाद्य पदार्थों में रखने हेतु), ध्यान रखें कि दूध में कभी भी तुलसी पत्र नहीं डाला जाता ।
नोट : पूर्णिमा के दिन तुलसी नहीं तोड़ सकते हैं शुक्रवार के दिन दोपहर पहले तोड़ के रख सकते हैं ।

👉ग्रहण के सूतक काल में सोना चाहिए या नहीं ?

सो सकते हैं लेकिन चूंकि सोकर तुरंत उठने के बाद जल-पान, लघुशंका-शौच आदि की स्वाभाविक प्रवृत्ति की आवश्यकता पड़ती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के करीब 4 घंटें पहले उठ जाना चाहिए जिससे लघुशंका-शौच आदि की आवश्यकता होने पर इनसे निवृत्त हो सके और ग्रहणकाल में समस्या न आये ।

👉ग्रहण देख सकते है ?
नहीं, ग्रहण के समय बाहर न जायें न ही ग्रहण को देखें ।

👉पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com