
राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन चुनाव में शर्मा बने अध्यक्ष
प्रह्लाद शर्मा को जिताकर अधिवक्ताओं ने बनाया हाईकोर्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष
शांडिल्य और खेदड़ हारे, प्रह्लाद शर्मा अध्यक्ष और सुशील पुजारी महासचिव बने
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन जयपुर के चुनावों के परिणाम आज शाम घोषित कर दिए गए। चुनाव के परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रह्लाद शर्मा और महासचिव पद पर सुशील पुजारी ने विजय हासिल की।
शर्मा ने महेंद्र शांडिल्य को 237 वोटों से करारी शिकस्त दी वहीं महासचिव पद पर सुशील पुजारी ने जीत दर्ज करते हुए 130 वोटों से संजय खेदड़ को पराजित किया।
अन्य पदों पर ये जीते
राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन में अन्य पदों में उपाध्यक्ष पद पर निखिलेश कटारा, अशोक कुमार यादव निर्वाचित हुए तो संयुक्त सचिव पद पर चित्रांक शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार टेलर, सामाजिक सचिव पद पर मीनू वर्मा, लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद पर ललित गौतम, ज्वॉइंट लाइब्रेरी सेक्रेटरी के पद पर आशिमा माथुर निर्वाचित हुईं।
नव निर्वाचित अध्यक्ष बोले साथियों के विश्वास की हुई जीत
बार एसोसिएशन के चुनाव जीतने के बाद एसोसिएशन अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा न कहा कि यह जीत हमारे साथियों की जीत है। मुद्दों की जीत है। हमारे साथियों के विश्वास की जीत है। हमारे मुद्दों पर हमनें अपना मेनिफेस्टो तैयार किया। उस पर काम करने के लिए वकील साथियों ने हम पर विश्वास व्यक्त किया है। मैं वादा करता हूं कि मैं लोगों के विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में कार्यकारिणी के पदों पर अन्य 8 लोगों का निर्वाचन हुआ। इनमें निशांत शर्मा, मलखान चतुर्वेदी, डॉ सुमन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, सतीश खंडेलवाल, संजय भारती, सुरेश कश्यप और विनोद गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं। दूसरी खबर न्यूज की ओर से सभी को जीत के लिए बधाई।