राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक में शूटिंग बॉल और खो-खो भी

  • खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय

जयपुर, 24 जून। राज्य में खेलों के प्रति व्यापक स्तर पर वातावरण तैयार करने के लिए होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल में शूटिंग बॉल (बालक वर्ग) तथा खो-खो (बालिका वर्ग) को भी शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में मंजूरी प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य में खेलों के प्रति व्यापक वातावरण तैयार करने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय खेेलों जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट (टेनिस बॉल) एवं हॉकी की ग्राम, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की घोषणा की थी और इनके लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाने तथा अन्य लोकप्रिय खेलों को शामिल करने की मांग के दृष्टिगत शूटिंग बॉल (बालक वर्ग) और खो-खो (बालिका वर्ग) को भी इन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्रदेश में नई पीढ़ी की खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा वे राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com