गोवर्धन यात्रा छोड़ अचानक दिल्ली गए CM भजनलाल

गोवर्धन यात्रा छोड़ अचानक दिल्ली गए CM भजनलाल

राजस्थान के पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा भी रहे साथ

दिल्ली ब्यूरो।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शेड्यूल कार्यक्रम छोड़ आज दिल्ली पहुंचे। रविवार को गोवर्धन परिक्रमा पर जाने की जगह सीएम भजनलाल दिल्ली चले गए। हालांकि एक दिन पहले ही उनका दिल्ली जाने का शेड्यूल तय हो गया था।

 

जानकार सूत्रों की मानें तो सीएम का चुनाव जीतने के बाद रविवार को गोवर्धन यात्रा पर जाने का कार्यक्रम था लेकिन अचानक दिल्ली से बुलावा आया और सीएम भजनलाल का दिल्ली जाने का शेड्यूल तय हो गया। आपको बता दें कि दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा अकेले दिल्ली नहीं पहुंचे बल्कि दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:पेपर लीक प्रकरण में SIT गठित, सीएम के आदेश पर डीजीपी का एक्शन…!

CM भजनलाल, डिप्टी CM दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा पहली बार पहुंचे दिल्ली

सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सीएम भजनलाल और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय रक्षा मंत्री और राजस्थान के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। तीनों ने राजनाथ सिंह से मिलकर पर्यवेक्षक की तौर पर सहयोग के लिए उनकी भूमिका को लेकर आभार जताया।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने भी अपने अनुभव के आधार पर राजस्थान के तीनों मंत्रियों को प्रशासनिक स्तर पर लेने वाले निर्णयों में बरती जाने वाली सावधानियों और बारीकियों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:जब कुर्सी से खड़े हो गए मुख्यमंत्री भजनलाल…!

सीएम भजनलाल ने कहा उनका मार्गदर्शन होगा मददगार साबित

सीएम भजनलाल ने कहा कि राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ दो बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं, ऐसे में उनका मार्गदर्शन हमारे निर्णयों में काफी मददगार साबित होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com