झारखंड के सांसद के पास कुबेर का खजाना, 350 करोड़ मिले…!

झारखंड के सांसद के पास कुबेर का खजाना, 350 करोड़ मिले…!

करीब 12 मशीनों से हो रही नोटों की गिनती

आयकर विभाग ने  झारखंड, ओडिशा और प. बंगाल में मारा छापा

रांची|सांसद के घर से आयकर विभाग को मिला कुबेर का खजाना। ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। आयकर विभाग की रेड में झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबी दोस्तों और परिजनों के 10 ठिकानों पर छापेमारी में आयकर विभाग को अभी तक 300 करोड़ कैश मिल चुका है।  चार दिन पहले यानी 6 दिसम्बर को शुरु हुई छापेमारी में विभाग को शनिवार तक कुबेर का खजाना हाथ लग चुका है। फिलहाल जो कैश और बचा है उसकी भी गिनती जारी है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान को बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवॉर्ड…

जानकार सूत्रों की मानें तो धीरज साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने रेड डाली है। आपको बता दें कि धीरज साहू कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं। साहू खुद कई शराब कंपिनयों में डायरेक्टर भी हैं।

IT महानिदेशक संजय बहादुर ने बताया कि साहू के घर से मिले कैश का मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी दो दिन और लगेंगे पूरा कैश गिनने में। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से कितना कैश है इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़ें:फोन टैपिंग के आरोपी लोकेश शर्मा पर सुनवाई 19 दिसम्बर को

क्या क्या मिला आयकर विभाग को

छापेमारी के दौरान साहू की शराब बनाने वाली कंपनी के कार्यालय से नोटों से भरी 30  अलमारियां मिली हैं जिनमें 500 रुपए के नोटों के बंडल भरे हैं। इन नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि एक बार तो नोट गिनने की मशीनें खराब हो गईं। फिर दोबारा बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगाई गईं और फिलहाल नोटों की गिनती जारी है।

आपको ये भी बता दें कि बलदेव साहू ग्रुप ऑफ कंपनीज के सतपुड़ा स्थित कार्यालय से अलमारियों के साथ नोटों से भरे बैग भी मिले हैं जिनमें 500,200,100 के नोट भरे हुए हैं। गुरुवार शाम तक ही 260 करोड़ का कैश मिल चुका था और फिलहाल शनिवार यानी आज मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार करीब 300 करोड़ कैश आईटी के रेड में मिल चुका है।

यह भी पढ़ें:रेवंत रेड्डी ने ली CM की शपथ, रेड्डी को क्यों बनाया CM…

किन किन स्थानों पर IT विभाग ने मारी रेड

बौध डिस्टिलरी के भुवनेश्वर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय और अधिकारियों के घर पर।

रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन आवास।

लोहरदगा स्थित सांसद धीरज साहू का आवास।

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकाने (यह बौध डिस्टिलरी की पाटर्नशिप फर्म है)।

ओडिशा में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इससे जुड़े परिसरों में छापेमारी।

बोलांगीर के सुदापाड़ा और टिटलागढ़ के दो शराब व्यापारियों के आवास।

नोटों में लग गई सीलन

आईटी विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार नोट इतने दिनों से अलमारियों में रखे हैं कि उनमें रखे-रखे ही नमी आ गई और वो चिपक गए हैं। इसके चलते नोट गिनने में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि मशीनें खराब होने के बाद भुवनेश्वर से नोट गिनने की बड़ी मशीनें मंगवाई गई हैं उनमें भी नोट गिनने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:CM चेहरा तय नहीं, वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचीं, अटकलें शुरु…

शराब की दुकानों के 250 कर्मचारी फरार

आयकर विभाग की रेड की जानकारी मिलने से पहले ही शराब की 42 दुकानों पर काम कर रहे कर्मचारियों को जब इसकी भनक लगी तो वो गिरफ्तारी के डर से पहले ही दुकानें छोड़कर भाग निकले। इन दुकानों पर करीब 270 कर्मचारी कार्यरत थे जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इनकम टैक्स चोरी करने के मामले में आयकर विभाग को लीड मिली और विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों पर प्लानिंग करके छापेमारी को अंजाम दिया जिसमें उन्हें अभी तक 300  करोड़ से अधिक कैश मिल चुका है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com