रामकथा में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष

रामकथा में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष


रामकथा में लोकसभा अध्यक्ष बिरला, राज्यपाल मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी पहुंचे एकसाथ

नाथद्वारा में मुरारी बापू कर रहे रामकथा का वाचन

विजय श्रीवास्तव
उदयपुर। नाथद्वारा में पिछले 5 दिनों से चल रही रामकथा का सैंकड़ों भक्त आनंद उठा रहे हैं। संत श्री मुरारी बापू के श्री मुख से रामकथा सुनने के लिए हर रोज पंडाल में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज गुरुवार को रामकथा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग नाथद्वारा पहुंचे। रामकथा का आयोजन संतकृपा सनातन संस्था की ओर से राबचा स्थित एक गौशाला में बीते 10 जुलाई से शुरू हुआ था जो 18 जुलाई तक जारी रहेगा।


नाथद्वारा जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार सुबह विशेष विमान से पहले जयपुर और फिर उदयपुर पहुंचे। डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वे सड़क मार्ग से सीधे नाथद्वारा पहुंचे। वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र भी गुरुवार सुबह राजकीय विमान से जयपुर से उदयपुर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे।

मुरारी बापू का कथा वाचन सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यपाल कलराज मिश्र का अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शिरकत करने का कार्यक्रम है। बिरला जहां मुरारी बापू के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद ओडन गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और श्रीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे, तो वहीं राज्यपाल मिश्र का नाथद्वारा में ही रहकर सिर्फ श्रीनाथ मंदिर दर्शन का ही कार्यक्रम है।

बिरला नाथद्वारा में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद गुरुवार शाम कोटा पहुंचेंगे। जबकि राज्यपाल कलराज मिश्र भी गुरुवार को शाम को ही जयपुर लौट आएंगे।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अध्यात्म में यदि आपका ध्यान चला जाता है तो सभी चुनौतियां समाप्त हो जाती है। बिरला गुरुवार को नाथद्वारा के राबचा स्थित आदर्श गो संरक्षण संस्थान में संत मुरारी बापू की रामकथा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संबोधित रहे थे। उन्होंने कहा कि बापू ने लोगों ने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष बिरला के यहां पहुंचने पर मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आदि ने अगवानी की। बिड़ला ने मोरारी बापू को प्रणाम किया और पौथी पर पुष्प भी चढ़ाए।

कथा आयोजक की ओर से बिरला को मुरारी बापू ने स्मृति चिह्न भी प्रदान किया। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक संयम लोढ़ा भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com