राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी का लोकार्पण
मिश्र के 80वें जन्मदिवस पर ओम बिरला- सीपी जोशी-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुआ बायोग्राफी लोकार्पण

जयपुर। आज प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का 80वां जन्म दिवस है। यूं तो राजनेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की ओर से मिश्र को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गया था लेकिन गणमान्यों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित विभिन्न नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गुरुवार को राज्यपाल मिश्र की बायोग्राफी पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘कलराज मिश्र निमित्त मात्र हूँ मैं’ का लोकार्पण हुआ। राजभवन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। राज्यपाल मिश्र की बायोग्राफी पर आधारित कॉफी टेबल बुक के लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति डॉ. देवस्वरूप समीक्षा प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि इस पुस्तक का लेखन डॉ. डी के टकनेत और राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।