
मानपुर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न!
मानपुर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न-राज्यमंत्री ने किया सम्मान
विजेता टीमों राज्यमंत्री ने किया सम्मानित
भण्डेड़ा। मानपुरा गांव में जिला स्तरीय 67वीं कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के समापन समारोह में रविवार को खेल व युवा मामलात राज्यमंत्री चांदना समारोह में पहुंचे।
स्थानीय विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने को लेकर ग्रामीणों नें राज्यमंत्री को घोड़ी पर बैठाकर गांव के गलियारों से बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया है। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक शील्ड देकर उनका उत्साह अफजाई की। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम बूंदी केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी।
Read Also:संग्रहालय-स्मारकों में प्रवेश निशुल्क…!
विद्यालय डोडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Read Also: राघव चढ्ढा और परिणीति के विवाह समारोह
इस दौरान कार्यक्रम में धर्मराज मीना,ओम प्रकाश जैन, शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षाधिकारी अनिल गोयल, पीईईओ डोडी रणजीत सिंह, प्रधानाध्यापक हरिओम लुहार, शारीरिक शिक्षक सीताराम मीणा, फूलसिंह आदि उपस्थित रहे। शाला की अध्यापिका उगन्ता शर्मा ने छात्राओं के द्वारा अतिथियों के आगमन के गीत पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।