भारत में जल्द होगी “लूना” की वापसी

भारत में जल्द होगी “लूना” की वापसी

काइनेटिक बाजार में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक मोपेड

“लूना” को नए इलेक्ट्रिक मोपेड के रूप में उतारेगी काइनेटिक

मुम्बई । कुछ समय पूर्व तक भारत में काइनेटिक अपने आप में एक लोकप्रिय ब्रांड माना जाता था और एक बार फिर से काइनेटिक अपने लोकप्रिय मॉडल लूना को नए रूप रंग में बाजार में उतारने जा रही है। इस बार खास बात ये होगी कि इस बार लूना इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में Kinetic Luna Electric Moped लॉन्च करने वाली है। जिसमें हैवी बैटरी रेंज मिलने की संभावना है।

भारत में इन दिनों तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) के बढ़ते बाजार को देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। अब काइनेटिक एनर्जी का नाम भी इन कंपनियों की सूची में शामिल हो गया है। पुणे स्थित Kinetic समूह ने हाल ही में एलान किया कि वह अपने Luna Moped को फिर से लॉन्च करने वाली है। मोटो रॉयाल के एमडी और Kinetic ग्रुप के अजिंक्य फिरोदिया ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि भी कर दी है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com