
प्रदेश की सबसे बड़ी अष्टधातु से निर्मित अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण
प्रदेश की सबसे बड़ी अष्टधातु से निर्मित अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज चाकसू दौरे पर हैं। चाकसू में पायलट ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के दौरान पायलट ने कहा कि प्रदेश और देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है, हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, किसानों और दलितों और गरीबों की मजबूती और उनके भविष्य की चिंता हम सबको है। पायलट ने कहा जो लोग झांसे देते हैं लचीले भाषण देते हैं उन लोगों से बचकर चलना होगा। आप सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा। क्योंकि 130 साल से कांग्रेस देश और प्रदेश के लोगों की सेवा करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश की सबसे बड़ी अष्टधातु से निर्मित अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण में सचिन पायलट के साथ कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने की, इस दौरान एआईसीसी सचिव तरुण कुमार, विधायक मुरारी लाल मीणा, विधायक जीआर खटाना ,विधायक इन्द्राज गुर्जर, विधायक इन्द्रा मीणा,विधायक प्रशांत बैरवा और विधायक अमर सिंह जाटव भी मौजूद रहे ।