पोखर में डूबने से 4 बच्चों की मौत

  • कैलादेवी के मनोहरपुरा की ढाणी में हादसा

करौली। भरतपुर संभाग के करौली में कैलादेवी थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा की ढाणी में गहरे गड्ढ़े में जमा बारिश के पानी में डूबते साथी को बचाने के प्रयास में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चो में दो सगे भाई ब दो बालिका शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार मनोहरपुरा पंचायत की बादशाह की ढाणी के 5-7 बच्चे बकरी चराकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में एक क्रशर के समीप पोखर जैसे गहरे गड्ढ़े में बारिश के जमा पानी में एक बच्चा नहाने लग गया। वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए तीन बच्चे गड्ढे में कूद पड़े और चारों की डूबने से मौत हो गई। मृतक लवकेश व शिवकेश सगे भाई हैं जो बबलू जाटव के पुत्र हैं। इनकी आयु 10-12 साल है। इनके अलावा सुमेर की पुत्री काजल (9) तथा राजू की पुत्री पूजा (13) की भी मृत्यु हुई है। मृतक चारों बच्चे एक कुटुम्ब के बताए गए हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com