नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ


विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सोमवार को विधानसभा में दिलाई तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ

कांग्रेस के नवनिर्वाचित सुजानगढ़ से विधायक मनोज मेघवाल, सहाड़ा से विधायक गायत्री देवी और भाजपा की राजसमंद से निर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने ली शपथ।

-विजय श्रीवास्तव-

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने आज राजस्थान के तीन नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें सुजानगढ़ से विधायक मनोज मेघवाल सहाड़ा से कांग्रेश की नवनिर्वाचित विधायक गायत्री देवी और भाजपा कि राजसमंद से नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शपथ ली। गौरतलब है कि सुजानगढ़ में कांग्रेस के मनोज कुमार मेघवाल चुनाव जीते थे। इन्हें 79,253 वोट मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी खेमाराम को 43,642 वोट मिले थे। इसी तरह सहाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने भाजपा के डॉ रत्नलाल जाट को 42,200 वोटों से हराया। गायत्री देवी को 81,700 व जाट को 39,500 वोट मिले। राजसमंद में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 5310 मतों से जीतीं। दीप्ति को 74,704 वोट व कांग्रेस के तनसुख बोहरा को 69,394 वोट मिले थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com