गहलोत के मिशन 2030 से राजस्थान अग्रणी राज्यों में…!

गहलोत के मिशन 2030 से राजस्थान अग्रणी राज्यों में…!

राज्य सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में किए अभूतपूर्व कार्य: धर्मेंद्र राठौड़

 

Tourism में राजस्थान को अग्रणी बनाएगा विजन डाक्यूमेंट: पर्यटन सचिव

 

जयपुर। (Tourism)   राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को वर्ष- 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने और विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत ‘विजन- 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जा रहा है।

राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण राजस्थान- मिशन 2030 अभियान में आमजन की सहभागिता निरंतर बनाए रखने और इसे एक जन अभियान के रूप में परिवर्तित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राठौड़ ने विभागीय उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने हाल ही में 1500 करोड़ के पर्यटन विकास कोष का गठन, नवीन पर्यटन नीति, पर्यटन- हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को उद्योग का दर्जा सहित कई कार्य हुए।  

Read Also:कोटा को ‘द गार्डन ऑफ जॉय’ की सौगात

इसके साथ ही राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति, गांवों की संस्कृति को संरक्षण देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन सेक्टर में रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना, धार्मिक पर्यटन सर्किट, पर्यटकों की सुरक्षा, मेलों और उत्सवों को नया रूप सहित पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गए है।

विभाग ने हितधारकों के साथ किया राज्य स्तरीय संवाद और परामर्श

पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को पर्यटन (Tourism) भवन के सभागार में राजस्थान मिशन- 2030 को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने में विजन डॉक्यूमेंट 2030 की अहम भूमिका होगी। 

राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास

गायत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को वर्ष 2030 तक हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार द्वारा राज्य में राजस्थान मिशन 2030 अभियान संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों से राजस्थान पर्यटन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विगत वर्ष की तुलना में 2022 में कुल 10.87 करोड पर्यटक प्रदेश भ्रमण को आए है। इसी की बदौलत राजस्थान को देशभर में 7वीं रैंक प्राप्त हुई है।

Read Also:श्री चित्रगुप्त चौराहे का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज

पर्यटन सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा पर्यटन (Tourism) सेक्टर के लिए नीतियों और योजनाओं को समावेशी बनाए जाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद स्थापित कर नीति निर्माण किया गया है। जिसके आशानुरूप परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी राज्य इसी प्रगति पथ पर अग्रसर होकर 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने तथा पर्यटन सेक्टर के विकास का रोल मॉडल बने।

पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

पर्यटन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा

पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में पर्यटन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनकर उभर रहा है। हितधारकों के साथ आम जनता को सर्वोपरि रखते हुए नीति नियमों का निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हितधारकों, आमजन, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के सुझाव मिले, जो  विजन डॉक्यूमेंट में शामिल होंगे। 

 

गाइडों के लिए डिजिटल स्मार्ट कार्ड

कार्यक्रम में पर्यटन से जुड़े हितधारकों ने गाइडों के लिए डिजिटल स्मार्ट कार्ड, गाइड रूम, पर्यटकों के लिए 24*7  हेल्प लाइन, स्मारकों पर उचित यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था, गाइड स्मार्ट ड्रेस कोड, नए धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाने, एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने, पर्यटन आधारभूत सुविधाएं विकसित करने, स्मारकों पर टिकटिंग की उचित व्यवस्था, होमस्टे पॉलिसी को और प्रभावी बनाने, प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और गतिविधियों आमजन को अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने सहित कई अन्य सुझाव भी मिले।

Read Also:अभिनेत्री रेखा के थप्पड़ की गूंज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में…!

वहीं पर्यटकों की सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था, राजस्थानी संस्कृति, लोक कला और व्यजनों की पहचान विश्वभर में स्थापित करने, पर्यटक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करना, विभाग की वेब साइट पर पर्यटकों और हितधारकों को अपनी समस्याओं को दर्ज करने का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना, पर्यटक स्थल तक पहुंच की यातायात सुविधा की उपलब्धता, वेब साइट पर हॉर्स स्पोर्ट्स एक्टिविटी का कैलेंडर जारी करवाना और पर्यटक स्थलों के आस पास स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नवीन अवसर सृजित करना सहित अनेक सुझाव दिए गए।

विजन दस्तावेज में जुड़ेंगे प्रदेशवासियों के सुझाव

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ”राजस्थान – मिशन 2030 अभियान” 30 सितम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है। मिशन 2030 के तहत एक करोड़ से भी अधिक प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार इन सभी सुझावों को समाहित कर राज्य का विजन दस्तावेज 2030 जारी करेगी।

Read Also:कोटा में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी…!

पर्यटन (Tourism) विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान ने बताया कि इस अवसर पर RTDC और आरएसएचसी के प्रतिनिधि, एफ.एच.टी.आर., राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, इण्डियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन ऑफ, जोधपुर और होटल एसोसिएशन ऑफ, जयपुर के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, पाटा इंडिया चैप्टर, फिक्की, सीआईआई, पीएचडीसीआई, पी ओ डबल्यू, पर्यटक गाइड और फिल्म लाइन एजेन्टस एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

साथ ही पर्यटन (Tourism) विभाग के समस्त प्रभारी अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, पर्यटक स्वागत केन्द्र, पर्यटक सूचना केन्द्र, राजस्थान बैठक में स्थानीय हितधारकों के साथ वर्चुअली भाग लिया। इसी प्रकार प्राचार्य, राजस्थान राज्य होटल प्रबन्धन संस्थान और फूड क्राफ्ट संस्थान के साथ छात्र, प्राचार्य, होटल प्रबन्धन संस्थान, बनीपार्क, जयपुर, संस्थान के अधिकारीगण सहित छात्र भी वर्चुअली माध्यम से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com