#कांस्टेबल ने निभाया धर्म और फर्ज, #सीएम ने दिया पुरस्कार
करौली सदर थाना कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा, फोटो साभार सोशल मीडिया

#कांस्टेबल ने निभाया धर्म और फर्ज, #सीएम ने दिया पुरस्कार

#कांस्टेबल ने निभाया मानवता का धर्म और पुलिस का फर्ज

इसी के चलते कांस्टेबल को मिला बहादुरी का पुरस्कार

पुलिस पर अक्सर उठते सवालों का कांस्टेबल ने दिया जवाब

मौके और जरूरत पर पीछे नहीं हटते राजस्थान पुलिस के बहादुर सिपाही

अपनी जान की परवाह किए बिना कांस्टेबल ने निभाया अपना फर्ज

करौली हिंसा में मासूम बच्ची और उसकी मां सहित चार लोगों को आग से निकाला सुरक्षित

एक मकान में लगी आग में बिना सोचे समझे कूद पड़े करौली के कांस्टेबल #नेत्रेश शर्मा

और चार जिंदगियों को सुरक्षित निकाल लाए आग के बवंडर से

ऐसे माहौल में जब हर कोई अपनी जान बचाने में लगा हो

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल का ये जज्बा ही राजस्थान पुलिस को बनाता है और सशक्त

लोगों में विश्वास और पुलिस की बहादुरी का परिचय दिया कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा ने

संवेदनशील मुख्यमंत्री ने भी दिखाई सहृदयता

इस बहादुर कांस्टेबल को किया सलाम, फोन पर बात कर दी शाबासी

और करौली सदर थाने के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को दिया बहादुरी का पुरस्कार

विशेष पद प्रमोशन देकर नेत्रेश को हैड कांस्टेबल के लिए किया प्रमोट

अब कांस्टेबल नेत्रेश की बहादुरी की देशभर में हो रही चर्चा

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com