उदयपुर : हथकढ़ शराब भट्टी व 3 हजार लीटर वाश नष्ट
जयपुर, 21 जून। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण व भंडारण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई।
आबकारी निरोधक दल के विजय जोशी के नेतृत्व में गिर्वा क्षेत्र के डाकन कोटडा, छोटिया मगरा क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां पर अवैध रुप से हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की गई। दल ने 59 प्लास्टिक ड्रम में भरा करीब तीन हजार लीटर वाश मौके पर ही नष्ट किया।

CATEGORIES राजस्थान