
चौंक जाएंगे, विश्नभर की सड़क दुर्घटनाओं में 13% भारत में…
युवा राष्ट्र की निधि, सड़क सुरक्षा में इनकी भागीदारी अहम- प्रेमचंद बैरवा
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन, उप मुख्यमंत्री बैरवा रहे मुख्य अतिथि
दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरिम में हुआ समापन समारोह
15जनवरी से 14फरवरी तक मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
जयपुर। कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा स्थित ऑडिटोरियम में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन हुआ। 15जनवरी से 14फरवरी तक चले इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि युवा राष्ट्र की निधि हैं, सड़क सुरक्षा में इनकी भागीदारी अहम है।
उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि सड़क सुरक्षा में युवाओं सहित सभी आमजन भागीदार बन अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए नवाचारों के माध्यम से जन जागरुकता का प्रयास करना चाहिए। साथ ही प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए।
read also:सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार, गहलोत- पायलट क्यों पीछे हटे
बच्चों में जागरुकता से होगा सही भविष्य का निर्माण
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जागरुकता गतिविधियों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में सरकार और प्रयास करेगी। हादसों में बढ़ते मौत के आंकड़ों पर उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि स्कूल के बच्चों के लिए भी जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि हमारे भविष्य यानि बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सरकार का प्रयास सफल हो।
स्कूल-कॉलेज में सड़क सुरक्षा पाठयक्रमों में हो शामिल
डॉ. बैरवा ने बुधवार को ‘सभी की भागीदारी हो मानवता को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी हो’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पीड़ित की सहायता करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा पाठ्यक्रम को शामिल करें और गांव-ढाणियों तक लोगों को व्यापक जागरुक करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना और जागरुकता के लिए विद्यालयों में साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये।
read also:1 IPS, 33 IAS अफसरों का तबादला, 5 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय
समारोह में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि विश्व में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 13 प्रतिशत भारत में होती है यह चिन्ता का विषय है। उन्होंने रोड़ सेफ्टी को एक सतत प्रक्रिया बताया। कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न आरटीओ कार्यालयों द्वारा जन-जागरुकता के लिए किये गए प्रयासों की जानकारी दी।
read also:उप मुख्यमंत्री के आयोजन में परिवहन विभाग नहीं जुटा पाया दर्शक
सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों में लगे लोगों और संस्थाओं का सम्मान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह के दौरान पद्मश्री डॉ. माया टंडन ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए उनके कार्यों की जानकारी दी। आयोजन में कई शिक्षण संस्थाओं और चिकित्सा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के कार्मिकों द्वारा लघु नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना संदेश दिया। उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि जिन संगठनों और आमजनों ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष प्रयास और कार्य किए हैं, ऐसे लोगों और संस्थाओं को धन्यवाद स्वरूप सम्मानित किया जा रहा है।
समापन समारोह के मौके पर परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि एडीजी ट्रैफिक पुलिस हवासिंह घुमरिया, रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल, ज्वॉइंट कमिश्नर परिवहन निधि सिंह सहित परिवहन विभाग के कई अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।