दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में

75 हजार होगी क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता

100 करोड़ बीसीसीआई करेगा खर्च, जबकि 100 करोड़ आरसीए बैंक से ऋण लेकर लगाएगा।

करीब 295 करोड़ आएगी पहले फेज की लागत।

पहले फेज में 40 हजार होगी क्षमता, टेंडर में सफल कंपनी को 24 महीने में करना होगा तैयार।

– विजय श्रीवास्तव –

जयपुर। Bcci-Rca  ने देशभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात दी है। राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। जिसकी बैठक क्षमता 75 हजार दर्शकों की होगी। स्टेडियम दो फेजों में बनकर तैयार होगा। जयपुर में गुरुवार को आरसीए ने 40 हजार क्षमता के पहले फेज के टेंडर जारी कर दिए गए।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में

आरसीए के संरक्षक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी के जन्मदिवस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बटन दबाकर आरसीए की वेबसाइट पर टेंडर अपलोड किया। टेंडर में स्टेडियम के पहले फेज की लागत 296.36 करोड़ आंकी गई है। जो कंपनी इस टेंडर में सफल होती है उसे 24 महीने के अंदर तैयार करना होगा।

आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने, टेक्नीकल और फाइनेंशियल बिड में करीब  2 महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली तक स्टेडियम की नींव रख दी जाएगी। स्टेडियम के लिए 100 करोड़ बीसीसीआई से मिलेंगे और 100 करोड़ का आरसीए बैंक से ऋण लेगा तथा 90 करोड़ आरसीए का बीसीसीआई पर बकाया है। इसके अलावा 80 करोड़ कॉरपोरेट बॉक्सेस से जुटाएगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com