गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन

जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक बने आकर्षण का केंद्र

विशेषज्ञों ने फार्माकोविजिलेंस और ADR पर दिया जोर

छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, आयोजन रहा यादगार

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर में गीतांजलि यूनिवर्सिटी के गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन ने आयोजन को विशेष बना दिया।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 26 सितम्बर, शुक्रवार, 2025…

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग और फार्मासिस्ट की भूमिका के महत्व को समाज तक पहुंचाया। रैली के समापन पर आयोजित नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

read also:IIGJ जयपुर में वार्षिक क्राफ्ट मेला “अलंकार 2025” का रंगारंग शुभारंभ

इस मौके पर गीतांजलि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास, MedNext Pharma Pvt. Ltd. के प्रबंध निदेशक श्री अनिल के. व्यास और गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. एम.एस. राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. राठौर ने छात्रों को फार्माकोविजिलेंस (Pharmacovigilance) और एडवर्स ड्रग रिएक्शन (ADR) के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं वाइस चांसलर और एम.डी. ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी समाजसेवा और जागरूकता अभियानों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

read also:ट्रंप का एक ऐलान और भारतीय बाजार में मच गया कोहराम, इन 5 फार्मा कंपनियों के शेयर बिखरे

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. चेतन मालवीय, डॉ. अराध्य उपाध्याय और डॉ. आफताब आलम ने किया। वहीं स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर आशय, संदीप, उदय, चार्वी, संजना, मुमोक्ष और हेमेंद्र ने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

पूरे आयोजन में विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी ने इस दिन को यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।

read also:किसान का राहुल गांधी पर तंज, PM ने लगाए ठहाके: किसान बोला- आलू से सोना तो नहीं हुआ, लेकिन आपने हमारी जमीन से सोना दे दिया

———-

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025, फार्माकोविजिलेंस, ADR, फार्मासिस्ट की भूमिका, उदयपुर फार्मेसी इवेंट, दवाओं का सुरक्षित उपयोग, #WorldPharmacistDay, #GeetanjaliPharmacy, #UdaipurEvents, #Pharmacovigilance, #ADR, #PharmacyStudents,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com