
महिला आईएएस अफसर शैलबाला और पत्रकार डॉ. राकेश पाठक
महिला #आईएएस अफसर #पत्रकार को दे बैठीं अपना दिल
महिला आईएएस अफसर पत्रकार को दे बैठीं अपना दिल
जल्द ही दोनों बंध जाएंगे विवाह बंधन में भी
मध्यप्रदेश की वरिष्ठ IAS अफसर शैलबाला मार्टिन करेंगी विवाह
पत्रकार डॉ. राकेश पाठक के साथ शैलबाला लेंगी सात फेरे
सामान्य प्रशासन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं शैलबाला
पत्रकार राकेश पाठक ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
गौरतलब है कि पत्रकार की यह दूसरी शादी है, उनकी पहले से हैं दो बेटियां
जानकारी के अनुसार परिवार की रजामंदी से शादी कर रहे हैं राकेश पाठक
एक टीवी डिबेट कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे शैलबाला-पाठक
यह भी पढ़ें :#हनीट्रेप के शिकार हुए #भाजपा नेता

अपनी दोनों बेटियों के साथ पत्रकार राकेश पाठक
इंदौर। महिला आईएएस अफसर शैलबाला मार्टिन और पत्रकार डॉ. राकेश पाठक जल्द ही जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार में सामान्य प्रशासन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत शैलबाला और पत्रकार राकेश पाठक की एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई थी। करीब दो साल तक चली दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और परिवार की मर्जी से अब दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह बंधन में जल्द ही बंध जाएंगे। पत्रकार पाठक ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी यह दूसरी शादी होगी। उनके पहले दो बेटियां हैं और परिवार की रजामंदी से यह शादी होने जा रही है।