महिलाओं और बालिकाओं के पंखों को मिली उड़ान
प्रवीणतला संस्थान की चेयरपर्सन भारती सिंह मध्य में

महिलाओं और बालिकाओं के पंखों को मिली उड़ान

महिलाओं और बालिकाओं के पंखों को मिली उड़ान

प्रवीणलता संस्थान के तितली स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने दिए पंख

ट्रेनिंग के साथ मिली सस्टेनेबिलिटी और इंडिपेंडेन्सी की सोच

11 साल की बच्ची से 70 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं तक में दिखी सीखने की ललक

सभी 388 महिला और बालिका लाभार्थी  हैं कोविड वैक्सीनेटेड

 

जयपुर। कोरोना के दौर में जब पर्यटन पूरी तरह से बंद था, लोगों का जीविका चलाना दूभर हो रहा था, ऐसे मुश्किल समय में जयपुर की प्रवीणलता संस्थान ने HDFC स्मार्ट उप ग्रांट की मदद से ज़रूरतमंद करीब 388 महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क सिलाई (169), हेंडीक्राफ्ट (33), ब्यूटी कल्चर (38) और कंप्यूटर एजुकेशन(148) का कोर्स करवा कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की l

 

संस्थान की चेयरपर्सन भारती सिंह चौहान ने बताया कि  जो पहले प्रशिक्षणार्थी थीं उनमें से अब कुछ ट्रेनर बन गई हैं l बेस्ट प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अब दूसरी महिला को भी आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही हैं l  सिलाई में प्रशिक्षण लेने के पश्चात जो महिला घर से कार्य करना चाहती है उन्हें संस्थान की तरफ से बुटीक खुलावाया जा रहा है और कुछ को सेंटर पर ही पेड प्रोजेक्ट से जोड़ दिया गया l जिससे अब वे आजीविका कमाने को लेकर आत्मनिर्भर हो गई हैं जो कि इस संस्थान का उद्देश्य भी है।

यह भी पढ़ें :जिंदगी और मौत के बीच जंग, हवा में लटकी 48जिंदगियां

 

साथ ही इस संस्थान ने ब्यूटी कल्चर की बेस्ट स्टूडेंट को घर से ही पार्लर चलाने में मदद की, हैंडीक्राफ्ट कोर्स में बने आइटम्स को 10 से अधिक कॉर्पोरेट प्रदर्शनियों में प्रदर्शित कर कुछ धन राशि जमा की गई l जिसे बालिका शिक्षा पर खर्च किया गया l बालिकाएं कंप्यूटर में बेसिक नॉलेज ,इंटरनेट के साथ डीटीपी और ग्राफ़िक्स के कोर्सेज लेकर डिजिटल दुनिया को समझ पाई l प्रत्येक बैच की अवधि तीन महीने की रखी गईl

केंद्र पर शिक्षण प्रशिक्षण के दौरान हर महीने जाने माने शैक्षणिक संस्थानों से इंटर्न्स को बुला कर सॉफ्ट स्किल , लाइफ स्किल और नेटवर्किंग की भी कार्यशालाओं को आयोजन किया गया l जिससे बालिकाएं  आत्मचिंतन और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकीं |

 

यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद का नया लुक और नई कंट्रोवर्सी !

समय- समय पर इनके लिए बैंकिंग सेक्टर और व्यावसायिक उद्योगों से एक्सपर्ट को बुला कर रोजगार सृजन के बारे में अवगत किया गया l  विधिक वक्ताओं को बुला कर महिला अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई l केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर समय समय पर आमेर क्षेत्र की  प्रेग्नेंट वीमेन के लिए गोद भराई और पोषाहार के कार्यक्रम भी किये ।

तितली सेंटर में 38 प्रगति सखियां बनाई गई जिहोंने कोरोना के समय ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध  करवाई। तितली सेंटर पर 125 बच्चों का कोविड टीकाकरण भी करवाया गया l डेंटल चेक-अप मेडिकल कैंप में 200 से ज्यादा लोगों को सुविधा का लाभ मिला ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com