राजस्थान में बदलूंगा धारणा: सचिन पायलट

राजस्थान में बदलूंगा धारणा: सचिन पायलट

यूपी में आंएगे चौंकाने वाले परिणाम

कांग्रेस जनता के लिए होगी बेहतर विकल्प

भाजपा के फरेब से परेशान हो चुकी है जनता

राजस्थान में पांच साल में सरकार बदलने की धारणा करूंगा खत्म

विजय श्रीवास्तव,

 

वाराणसी। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट वाराणसी में मीडिया से मुखातिब हुए, पायलट ने मीडिया से अपने संबोधन में कहा कि हर तबका भाजपा से परेशान है, भाजपा को केंद्र में सात और प्रदेश में पूरे पांच साल हो गए लेकिन जनता के लिए कुछ खास काम नहीं किए। जिन लोगों को विश्वास में लेकर सत्ता में आए थे आज वो ही ठगा सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा झूठे वादे के साथ देश और प्रदेश में आई, न महंगाई और न ही देश-प्रदेश से भाजपा भ्रष्टाचार खत्म कर पाई है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसी की पीड़ा नहीं सुनी, किसानों के मुंह से निवाला छीना, किसानों की आमदनी तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन उनका दर्द सौ गुना बढ़ गया। भाजपा अब किस मुंह से किसानों से वोट मांगेगी।

पायलट ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए ये भी  कहा कि भाजपा ने सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचा डाला। यूपी में भाजपा सरकार ने अपने करीबियों के लाखों करोड़ों के कर्ज माफ हैं, लेकिन भाजपा ने किसानों को कोई राहत नहीं दी। अभी भी आशंका है कि चुनाव खत्म होने के बाद पिछले दरवाजे से फिर आ जाएं काले कानून। यूपी की जनता जानती है उनके लिए कौन बेहतर विकल्प है। यूपी में कांग्रेंस 30साल से सत्ता में नहीं है, प्रियंका गांधी ने यूपी में युवाओं के लिए तैयार किया है एक ब्लू प्रिंट, जिसमें किसान, युवाओं और महिलाओं को एक साथ लाने की योजना है। यूपी में प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए खूब काम किया है। हमने महिलाओं को खूब टिकट दिए हैं यहां पर हमने महिलाओं की 40फीसदी भागीदारी सुनिश्चित की है। अब यूपी में विधानसभा चुनावों में चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे।

राजस्थान सरकार के साथ खटास

मीडिया के राजस्थान सरकार के साथ खटास के सवाल पर पायलट ने कहा हर हाल में ये धारणा खत्म करूंगा कि पांच साल में बदल जाती है वहां सरकार, संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राजस्थान से इस धारणा को खत्म करूंगा।

फोटो: साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com