सुष्मिता सेन से शादी पर ललित मोदी को क्यों देनी पड़ी सफाई ?

सुष्मिता सेन से शादी पर ललित मोदी को क्यों देनी पड़ी सफाई ?

क्या सही में विवाह बंधन में बंध गए दोनों ?

दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन यूं तो अपनी अदाकारी के लिए चर्चित हैं लेकिन इन दिनों उनके ललित मोदी के साथ वैवाहिक रिश्ते के कारण वो चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व IPL कमीश्नर ललित मोदी से सुष्मिता सेन ने विवाह कर लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ललित मोदी ने दोनों के फोटो साझा कर दोनों के रिश्ते के बारे में कई बातें साझा की हैं।

फोटो साभार सोशल मीडिया

फिलहाल सुष्मिता ने की है सगाई

आपको बता दें हालांकि दोनों की अभी सिर्फ सगाई हुई है लेकिन लोगों में उनका यह रिश्ता भी चर्चा में हैं। सुष्मिता लंबे समय से सिंगल वुमन का जीवन व्यतीत कर रही हैं। कई सारी वेब सीरीज में उन्होंने अभिनय से अभी भी अपनी फेन फॉलोविंग बनाए रखी है। उनके अभिनय के दिवाने उनके फेन्स उन्हें वैवाहिक जीवन की बधाइयां दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:दलेर मेंहदी को दो साल की जेल

 

फोटो साभार सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स से की थी करियर की शुरुआत

गौरतलब है कि मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुष्मिता सेन ने 28  साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और दौलत और शोहरत की ऊंचाइयों को छुआ। फिलहाल जल्द ही सुष्मिता और ललित मोदी के शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जा रहे हैं। इधर ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ इंगेजमेंट रिंग पहने हुए फोटो शेयर करते हुए जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की बात कही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com