गहलोत से अचानक मिलने क्यों पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम?

गहलोत से अचानक मिलने क्यों पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम?

दोनों राजनेताओं के बीच हुई शिष्टाचार मुलाकात

कर्नाटक डिप्टी सीएम ने की राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ

 

जयपुर। (Gehlot-shivkumar) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुरुवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इनके साथ कर्नाटक से आए कांग्रेस के विधायक एन.ए. हारिस भी उपस्थित थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय कोटा दौरे से लौटे हैं। हालांकि चुनावी समय है तो ऐसे में गहलोत ताबड़तोड़ दौरे कर जनता को सौगातें बांटने में लगे हैं। इसी कड़ी में गहलोत ने कोटा को सिटी पार्क की सौगात दी।  

 

डीके शिवकुमार ने की सरकार की योजनाओं की तारीफ

इस दौरान शिवकुमार (Gehlot-shivkumar) ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और चहुंमुखी विकास के लिए सराहना की। उन्होंने कहा( कि महंगाई राहत कैम्प, स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स एक्ट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित विभिन्न योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है। उन्होंने कोटा शहर के नवनिर्मित चम्बल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लिए भी तारीफ की।

Read Also :कोटा को ‘द गार्डन ऑफ जॉय’ की सौगात

ये लोग मौजूद

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि गहलोत कैबिनेट के अधिकतर मंत्री कोटा में शांति धारीवाल के शहर में बड़े उत्सव में शामिल होकर कल शाम ही जयपुर लौटे हैं। 

Read Also :काँग्रेस पर राठौड़ का हमला-गजेन्द्र ने चिथड़े उधेड़े!

इनके अलावा (Gehlot-shivkumar) की इस मुलाकात के दौरान सीएम हाउस में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, युवा मामले एवं खेल मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, उप मुख्य सचेतक विधानसभा महेन्द्र चौधरी और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com