
#बॉलीवुड अभिनेता #अक्षय कुमार ने क्यों मांगी #माफी?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने क्यों मांगी माफी?
एक तंबाकू के ब्रांड का एड करने पर मांगी माफी

फाइल फोटो अभिनेता अक्षय कुमार, साभार सोशल मीडिया
फीस के पैसे भी दान करने की अक्षय कुमार ने कही बात
साथ ही इस तंबाकू के ब्रांड एम्बेडर भी नहीं रहने का किया ऐलान
“उन्होंने कहा मैं पूरी विनम्रता के साथ इस एड से पीछे हटता हूं”
“मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया और न ही कभी करूंगा”
लोगों द्वारा एड को ट्रोल किए जाने के बाद अक्षय ने लिया फैसला
यह भी पढ़ें: मशहूर मॉडल क्षिप्रा श्रीवास्तव का विवाह
इस एड को लेकर सोशल मीडिया पर अक्षय हो रहे जबरदस्त ट्रोल
दो अन्य बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पहले से हैं इस एड में शामिल
यह भी पढ़ें: प्रदेश के IAS, IPS, RAS और RSS सेलेब्स का जन्मदिन आज