
इंडियन आइडल से इस सप्ताह किसकी विदाई?
बेहतरीन सिंगर्स में से किसी एक का टूटेगा सपना?
पवनदीप,अरूणिता,सायली,निहाल,शनमुख,दानिश में से एक की विदाई तय
-ब्यूरो रिपोर्ट-
मुंबई/ सिंगिंग के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है । ग्रैंड फिनाले में हर बार की तरह इस बार भी टॉप 5 में से एक इंडियन आइडल बनेगा, लेकिन उससे पहले इस सप्ताह इस शो से एक प्रतिभागी को इंडियन आइडल से बाय बाय करना होगा।

इंडियन आइडल से इस सप्ताह किसकी विदाई?
इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को है और फिलहाल 6 सिंगर इस शो में परफॉर्म कर रहे हैं। जिनमें पवनदीप राजन ,अरूणिता कांजीलाल, सायली कांबले ,निहाल तारो, शनमुख प्रिया और मोहम्मद दानिश है। इस सप्ताह शनिवार और रविवार को 6 में से किसी एक सिंगर को वोटिंग के आधार पर कॉन्टेस्ट से एलिमिनेट किया जायेगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रही खबरों के अनुसार जिन तीन लोगों का नाम इसमें मोहम्मद दानिश ,निहाल तारो और सायली काबंले का नाम है। अब ये दिलचस्प होगा कि जनता किसे आउट करती है और किसे इन रखती है।
इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होगा जो लगभग 12 घंटे चलेगा इस फिनाले में फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी जिनमें कुमार सानू ,उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम ,जुबिन नौटियाल, पुराने इंडियन आइडल सीजन के कुछ विजेता, अन्य सीजन के कुछ विनर्स और इस सीजन के टॉप 15 प्रतिभागी शामिल होंगे।
