कौन उतरेगा गांधी परिवार की कसौटी पर खरा ?

कौन उतरेगा गांधी परिवार की कसौटी पर खरा ?

-विजय श्रीवास्तव-

कौन उतरेगा गांधी परिवार की कसौटी पर खरा ?

गांधी परिवार के साथ बरसों पुराना रिश्ता निभाने का यही है सही समय

गहलोत,कमलनाथ सहित वफादार माने जाने वाले नेताओं की एक और परीक्षा

एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र का आंकलन

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर गांधी परिवार फिर कश्मकश में

राहुल गांधी नहीं पहनना चाहते कांग्रेस अध्यक्ष पद का कांटों का ताज

वो पर्दे के पीछे से निभाना चाहते मां सोनिया की तरह किंग मेकर की भूमिका

ऐसे में कौन होगा नया अध्यक्ष? इस पर फिर शुरू हुआ मंथन

अगर राहुल नहीं तो फिर कौन होगा कांग्रेस का सिरमौर ?

यूं तो निष्ठावान नेताओं में अशोक गहलोत का नाम पहली पंक्ति में

लेकिन गहलोत अभी और समय देना चाहते राजस्थान को

मुख्यमंत्री पद पर रहकर गहलोत अभी और करना चाहते प्रदेश का विकास

इधर कमलनाथ, गुलामनबी, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल का भी है नाम

लेकिन जी-23 के कारण गुलामनबी, आनंद शर्मा दूसरी-तीसरी पंक्ति में

वहीं कपिल सिब्बल का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए पहली पंक्ति में

उनमें भी हैं वो सारी योग्यताएं, जो इस पद के लिए हैं वांछनीय

परिवार के पुराने वफादार, वरिष्ठ, योग्य, सदस्यों में तालमेल बनाने वाले…

 

 

 

 

…और पेशे से वकील होने के चलते सिब्बल का नाम भी है एकदम “परफेक्ट”

लेकिन हाल ही में सिब्बल कर बैठे राहुल की खिलाफत

ऐसे में उनके नाम पर फिलहाल लगा हुआ है प्रश्नचिन्ह

हालांकि आलाकमान नहीं किसी भी तरह के टकराव का “रिस्क” लेने के मूड में

इसलिए केसी वेणुगोपाल के नाम को तवज्जो की संभावना बिल्कुल गौण

अब गहलोत-कमलनाथ और सिब्बल में से किसी पर लग सकती मुहर

…और जो भी हो आलाकमान का फैसला मानना पड़ेगा सभी को

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com